Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:ओकलैंड पब्लिक स्कूल की गीतांक्षी पांडे का तबला वादन में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन।

देहरादून:1456 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री ने प्रदान किये नियुक्ति पत्र।

रीठा साहिब में रामलीला की धूम अंगद रावण संवाद का हुआ शानदार मंचन।

देवीधुरा:पांच दिवसीय वाराही दीप महोत्सव शुरू होगा एक नवंबर से

लोहाघाट:एनएच कार्यालय लोहाघाट के सामने गड्ढों का अंबार मुख्यमंत्री के गड्ढा मुक्त सड़क के आदेश हुए हवा हवाई।

: लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती होने के बावजूद गर्भवती महिलाओं को हफ्ते में मात्र 3 दिन ही मिल पा रही है अल्ट्रासाउंड सेवा, लोगों में आक्रोश

Laxman Singh Bisht

Thu, Jun 29, 2023
  लोहाघाट उपजिला अस्पताल में सुविधाओं का टोटा चल रहा है। यहां लोगों को उपयुक्त उपचार तक नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में मरीजों को कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उपजिला अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट होने के बावजूद सप्ताह के मात्र तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को यहां गर्भवती महिलाओं व मरीजों को अल्ट्रासाउंड की सुविधा मिल रही है। सप्ताह के अन्य दिनों अल्ट्रासाउंड नही होने से ग्रामीण ‌क्षेत्रों से आने ‌वाली गर्भवती महिलाओं को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।गुरुवार को बाराकोट ब्लाक से‌ आई पार्वती देवी,मडलक से पहुची हीरा देवी ने बताया अल्ट्रासाउंड ‌कराने के लिए गांव से उप जिला अस्पताल आई पर यहां अल्ट्रासाउंड नहीं होने से बैरंग लौटना पड़ा जिससे धन और समय की बरबादी हो रही ‌है। मरीजों ने कहा अस्पताल में हर रोज अल्ट्रासाउंड की सुविधा होनी चाहिए, लेकिन सप्ताह के तीन दिन सुविधा मिल रही है। जिस कारण दूर-दूर ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीजों को काफ़ी दिक्कत हो रही है। वही नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा, राजकिशोर शाह,राजू गडकोटी, दीवान ‌सिंह, जीवन चंद्र आदि ने सीएमओ डा केके अग्रवाल ‌से उप जिला अस्पताल में रेगूलर अल्ट्रासाउंड करने की मांग की ऐसा न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। सीएमएस डा सोनाली मंडल ने बताया कि अस्पताल में तैनात रेडियोलॉजिस्ट का स्वास्थ्य खराब होने से सप्ताह में तीन दिन ही अल्ट्रासाउंड किए जा रहे हैं। शीघ्र ही रेगूलर अल्ट्रासाउंड किए जाएंगे। वही लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा ना मिलने के कारण लोगों का उप जिला चिकित्सालय से विश्वास उठता जा रहा है जिस कारण अस्पताल में मरीजों की संख्या घटती जा रही है

जरूरी खबरें