: लोहाघाट अस्पताल में बड़ी आई फ्लू के मरीजों की संख्या
लोहाघाट अस्पताल में बड़ी आई फ्लू के मरीजों की संख्या
चंपावत जिले के लोहाघाट व बाराकोट ब्लॉक में लोगों में तेजी से आई फ्लू की बीमारी फैल रही है आई फ्लू की चपेट में आए लोग उपचार के लिए उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट पहुंच रहे हैं लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय के आई सर्जन डॉक्टर विराज राठी ने बताया कि बरसात के मौसम में लोग आई फ्लू की चपेट में आ रहे हैं इस बीमारी में लोगों की आंखें लाल और गुलाबी हो जाती है तथा आंखों में काफी जलन होती है
डॉ राठी ने बताया काफी संख्या में आई फ्लू के मरीज उपचार के लिए पहुंच चुके हैं, यह एक संक्रामक बीमारी है एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलती है इस रोग में मरीज की आंख में खुजली ,लालिमा , आंख से पानी आता है तथा यह कंजेक्टिवाइटिस वायरस से फैलती है डॉ राठी ने बताया यह रोग करीब एक सप्ताह तक रहता है उन्होंने कहा यह अत्यधिक संक्रामक रोग है आई फ्लू से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलता है डॉ राठी ने कहा इस बीमारी से बचने के लिए आई फ्लू के मरीज के संपर्क में आने से बचना चाहिए तथा हाथों को बार-बार धोते हुए सैनिटाइज करना चाहिए तथा लोगों से हाथ मिलाने से बचना चाहिए,
तथा संक्रमित व्यक्ति के द्वारा उपयोग करी गई चीजों का उपयोग नहीं करना है तथा संक्रमित व्यक्ति को भी बार-बार साफ सफाई रखनी चाहिए तथा आंखों को नहीं मलना चाहिए उन्होंने कहा रोग के लक्षण दिखने पर तुरंत अस्पताल में उपचार के लिए आना चाहिए डॉ राठी ने कहा भीड़भाड़ वाली जगह से यह बीमारी ज्यादा फैलती है अगर किसी व्यक्ति को आई फ्लू हुआ है उसे एक हफ्ता घर पर आराम करना चाहिए ताकि यह बीमारी दूसरे लोगों को ना फैल सके वहीं अभिभावकों को भी अपने बच्चों को लेकर इस समय सावधानी बरतनी चाहिए सावधानी ही इस रोग का उपचार है


