Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:ओकलैंड पब्लिक स्कूल की गीतांक्षी पांडे का तबला वादन में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन।

देहरादून:1456 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री ने प्रदान किये नियुक्ति पत्र।

रीठा साहिब में रामलीला की धूम अंगद रावण संवाद का हुआ शानदार मंचन।

देवीधुरा:पांच दिवसीय वाराही दीप महोत्सव शुरू होगा एक नवंबर से

लोहाघाट:एनएच कार्यालय लोहाघाट के सामने गड्ढों का अंबार मुख्यमंत्री के गड्ढा मुक्त सड़क के आदेश हुए हवा हवाई।

: लोहाघाट : लंपी वायरस से दुधारू गाय की हुई मौत

Laxman Singh Bisht

Thu, Jul 20, 2023
  चंपावत जिले के लोहाघाट क्षेत्र में पशुओं में फैले लंपी रोग से पशुओं की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में 116 दुधारु गायों की मौत हो चुकी है। जबकि कई गायें मरणासन्न स्थिति में हैं। पशुपालन विभाग स्थिति पर नियंत्रण पाने में जुटा हुआ है। इसके बावजूद दुधारू पशुओं की मौत के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जिस कारण क्षेत्र के पशुपालकों को काफी ज्यादा आर्थिक नुकसान पहुंच चुका है गुरुवार को नगर से लगी ग्राम सभा फोर्ती में मोहन चंद्र बगौली ‌की उन्नत नस्ल की एक दुधारू गाय की लंपी से मौत हो गई है। गाय की कीमत लगभग 35 हज़ार रूपए थी गांव में अब तक कुल 11 दुधारू गायों की मौत हो चुकी है जबकि कई गायें अभी भी बीमार हैं। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शेखर पुनेठा, योगेश बगौली,शंकर बगौली, कैलाश उपाध्याय, महेश पुनेठा, नारायण दत्त,शेखर उपाध्याय ने सरकार और जिला प्रशासन से पीड़ित पशुपालकों को उचित मुआवजा देने की मांग की है। लोहाघाट क्षेत्र में लंपी रोग से रायनगर चौडी में 15,बाराकोट 22,गुमदेश में 56,सुई में 12 दुधारू पशुओं की मौत हो चुकी की है।पशु चिकित्सक डॉ. डीके चंद बताया कि लंपी रोग को लेकर पशु पालकों को जागरूक करते हुए टीका करण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्वदेशी गायों में इस रोग का असर कम है जबकि उन्नत नस्ल की गायों में रोग का असर काफी है। इससे पशुओं के ठीक होने में बहुत समय लग रहा है। विभाग रोग पर काबू पाने में जुटा हुआ है कुल मिलाकर लंपी ने क्षेत्र के पशुपालकों की कमर तोड़ दी है पर सरकार के द्वारा अभी तक पशुपालकों को मुआवजा नहीं दिया गया है

जरूरी खबरें