Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:पालिका लोहाघाट के वरिष्ठ लिपिक ललित भट्ट का निधन पालिका परिवार ने शोकसभा आयोजित कर दी श्रद्धांजलि।

हल्द्वानी:सीएम धामी ने किया हल्द्वानी सिटी बस सेवा का शुभारंभ शहरवासियों को मिली नई सौगात

चंपावत:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का अपनी विधानसभा चंपावत का 15 / 16 अक्टूबर को प्रस्तावित दौरा ।

चंपावत:अपने जीवन को खतरे में डाल दूसरों को मौत के मुंह से खींचकर नया जीवन देने वाला मानव नहीं होता है महामानव - डी

लोहाघाट:जू0 हा0 स्कूल शिक्षक संघ ब्लाक कार्यकारिणी का गठन जिला अध्यक्ष ने नवनिर्वाचित पदाधिकारी को दिलाई शपथ।

: लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय के फार्मासिस्टों ने अतिरिक्त स्टाफ की उठाई मांग सीएमओ को भेजा ज्ञापन

Laxman Singh Bisht

Tue, Jun 6, 2023
लोहाघाट अस्पताल में फार्मासिस्टों ने अतिरिक्त स्टाफ की मांग उठाई लोहाघाट। उपजिला चिकित्सालय में फार्मासिस्टों की कमी और अतिरिक्त स्टाफ की मांग पर अस्पताल में कार्यरत फार्मासिस्टों ने चिकित्सा अधीक्षक के माध्यम से सीएमओ को भेजा है। उन्होंने जल्द अस्पताल में स्टाफ को पूरा करने की मांग उठाई। फार्मासिस्टों ने सीएमओ को भेजे ज्ञापन में कहा कि 25 मई को नए आदेश के अनुसार फार्मासिस्टों को तीन-तीन दिन आईडीएसपी पोर्टल पी फार्म में आनलॉइन डाटा इंट्री करनी है। इसके अलावा उपजिला चिकित्सालय सबसे ज्यादा ओपीडी वाला होने के कारण वर्षो से फार्मासिस्टों के केवल तीन ही पद हैं। जिस कारण फार्मासिस्टों में अत्यधिक दबाव पड़ गया है। उन्होंने बताया कि ओपीडी में इतना दबाव है कि कम से दो फार्मासिस्ट की और जरुरत हैं। जिसमें एक इंजेक्शन और एक एमओटी में जरुरी है। इसके अलावा स्टोर रुम में भी डाटा इंट्री ऑपरेटर नहीं है। अस्पताल में चीफ फार्मासिस्ट और चुतुर्थ श्रैणी कर्मचारी के पद भी नहीं भरे गए है। जिससे सारा बौझ तीन फार्मासिस्टों के उपर आ गया है। उन्होंने कहा कि कई उपकेन्द्रों में वैलनेश सेंटर खोले गए हैं जहां पर मरीज नाम मात्र हैं। ऐसे वैलनेश सेंटर से तीन-तीन दिन के लिए दो फार्मासिस्ट भी बुलाए जा सकते हैं। उन्होने अस्पताल में फार्मासिस्ट की अतिरिक्त नियुक्ति और अस्पताल में कार्य न करने वाले कर्मचारियों को चिन्हित  करने की मांग उठाई। इस मौके पर फार्मासिस्ट मुकुल राय, नवीन कनौजिया, किरन राय, सुनीता पाटनी आदि मौजूद रहीं।

जरूरी खबरें