रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : खेतीखान में खुला फिजियोथैरेपी क्लिनिक। मरीजो को मिलेगी बड़ी राहत।

खेतीखान में खुला फिजियोथैरेपी क्लिनिक। मरीजो को मिलेगी बड़ी राहत।
चंपावत जिले के खेतीखान में आज रविवार को राध्या फिजियोथैरेपी क्लिनिक का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य अशोक महरा के द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह में खेतीखान क्षेत्र के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य अशोक महरा व उद्घाटन समारोह में शामिल लोगों ने कहा क्षेत्र के लोगों को फिजियोथैरेपी करने के लिए अन्य शहरों की दौड़ लगानी पड़ती थी ।जिसमें उनका काफी समय और पैसा खर्च होता था लेकिन अब यह सुविधा खेतीखान में मिलने से खेतीखान के साथ-साथ अन्य क्षेत्र के लोगों को भी बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने खेतीखान में फिजियोथेरेपी क्लीनिक खोलने के लिए डॉक्टर गीतिका जोशी गहतोड़ी को शुभकामनाएं दी ।कहा डॉक्टर गीतिका ने क्षेत्र वासियों की एक बड़ी समस्या का समाधान किया है। अब लोगों को फिजियोथेरेपी के लिए अन्य शहरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। डॉक्टर गीतिका को फिजियोथैरेपी में 8 साल का अनुभव ।उन्होंने कहा फिजियोथेरेपी से संबंधित सभी सुविधाएं मरीजों को क्लीनिक में उपलब्ध कराई जाएगी। उद्घाटन अवसर पर जनार्दन खर्कवाल,केशव ओली ,सतीश ओली,सुरेश ओली,लीलाधर गहतोड़ी,अमित गहतोड़ी,सुमित गहतोड़ी,आलोक वर्मा ,रमेश चंद्र ओली,मनीष ओली,प्रदीप ओली,बबीता गहतोड़ी,जिया ओली,नगेन्द्र जोशी ,कल्पना जोशी ,नरेश ओली,विवेक ओली,कमल ओली,चन्द्रशेखर ओली,बृजेश भट्ट,तुलसी ओली आदि लोग मौजूद रहे।