Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:ओकलैंड पब्लिक स्कूल की गीतांक्षी पांडे का तबला वादन में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन।

देहरादून:1456 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री ने प्रदान किये नियुक्ति पत्र।

रीठा साहिब में रामलीला की धूम अंगद रावण संवाद का हुआ शानदार मंचन।

देवीधुरा:पांच दिवसीय वाराही दीप महोत्सव शुरू होगा एक नवंबर से

लोहाघाट:एनएच कार्यालय लोहाघाट के सामने गड्ढों का अंबार मुख्यमंत्री के गड्ढा मुक्त सड़क के आदेश हुए हवा हवाई।

: लोहाघाट मे चंपावत जिला चिकित्सालय से आए रेडियोलॉजिस्ट ने करें अल्ट्रासाउंड, पिछले 9 दिनों से ठप पड़ी हुई थी अल्ट्रासाउंड सेवा

Laxman Singh Bisht

Wed, May 24, 2023
लोहाघाट में चम्पावत से आए रेडियोलॉजिस्ट ने किए अल्ट्रासाउंड लोहाघाट उपजिला चिकित्सालय में कार्यरत रेडियोलॉजिस्ट के अवकाश पर जाने के बाद जिला चिकित्सालय चंपावत से आए रेडियोलॉजिस्ट ने अल्टासाउंड किए। इस दौरान दूर दराज क्षेत्र से आई 40 गर्भवती महिलाओं व मरीजों के अल्ट्रासाउंड किए गए। बुधवार को सीएमओ चंपावत डॉ. के के अग्रवाल के निर्देश पर चम्पावत जिला चिकित्सालय में तैनात रेडियोलॉजिस्ट डॉ. प्रदीप बिष्ट ने लोहाघाट आकर अल्ट्रासाउंड सेवा दी। बीते करीब नौं दिनों से लोहाघाट चिकित्सालय की रेडियोलॉजिस्ट के अवकाश पर जाने से उपजिला चिकित्सालय लोहाघाट में अल्ट्रासाउंड सेवाएं ठप हो गई थी। जिसमें रोजाना दूर दराज से आने वाली कई गर्भवती महिलाओं को अस्पताल आकर वापस लौटना पड़ रहा था। नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा और राज्य आंदोलनकारी राजू गड़कोटी, सभासद राजकिशोर साह व नगर के अन्य लोगों ने समस्या को सीएमओ और डीएम के समक्ष रखा। जिस पर सीएमओ ने सप्ताह में बुधवार और शुक्रवार को लोहाघाट में चम्पावत से रेडियोलॉजिस्ट भेजने पर सहमति जताई। अल्ट्रासाउंड सेवा शुरू होने से लोगों ने राहत की सांस ली तथा डीएम चंपावत व सीएमओ चंपावत को धन्यवाद दिया

जरूरी खबरें