: लोहाघाट पुल्ला सड़क में स्वच्छ भारत मिशन की उड़ती धज्जियां कूड़े के लगे ढेर
लोहाघाट पुल्ला सड़क में स्वच्छ भारत मिशन की उड़ती धज्जियां कूड़े के लगे ढेर
[caption id="attachment_17995" align="alignnone" width="300"]
लोहाघाट से पुल्ला जाने वाली मुख्य सड़क में जयंती भवन से लेकर होटल मोनाल के बीच जिला पंचायत के द्वारा कूड़े का निस्तारण न करने से कूड़े का ढेर लग गया है गर्मी की वजह से कूड़े से दुर्गंध आनी शुरू हो गई है तथा बनाग्नि का खतरा भी बढ़ गया है जिस कारण लोगों में काफी आक्रोश है लोगों ने कहा कई दिनों से जिला पंचायत के द्वारा कूड़े का निस्तारण नहीं किया गया है जिस कारण सड़क में रखे कूड़ेदानों में काफी कूड़ा जमा हो गया है[/caption] [caption id="attachment_17996" align="alignnone" width="300"]
तथा सड़क तक कूड़ा फैल चुका है जिससे क्षेत्र में मक्खी मच्छर बढ़ने के साथ दुर्गंध आ रही है लोगों ने कहा गर्मी तेज है अगर कूड़े में आग लग जाती है तो आग पूरे भवल्लटा के जंगल को अपनी चपेट में ले लेगी वहीं जीआईसी लोहाघाट के पास ठंडी सड़क में भी एक बार फिर से कूड़े के ढेर नजर आ रहे हैं इस स्थान से कूड़ा निस्तारण की जिम्मेदारी ग्राम सभा पाटन पाटनी की है लोगों ने कहा पूरी सड़क में बिखरा हुआ कूड़ा स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ा रहा है मिशन पर सरकार ने करोड़ों रुपए खर्च कर डाले[/caption] [caption id="attachment_18006" align="alignnone" width="300"]
लोगों ने जिला पंचायत व ग्राम सभा पाटन पाटनी ग्राम प्रधान से जल्द कूड़ा निस्तारण की मांग की है वहीं जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी भगवत प्रसाद पाटनी ने बताया पंचायत के पर्यावरण मित्र छुट्टी पर गए हैं जल्द कूड़े का निस्तारण कर दिया जाएगा[/caption]

लोहाघाट से पुल्ला जाने वाली मुख्य सड़क में जयंती भवन से लेकर होटल मोनाल के बीच जिला पंचायत के द्वारा कूड़े का निस्तारण न करने से कूड़े का ढेर लग गया है गर्मी की वजह से कूड़े से दुर्गंध आनी शुरू हो गई है तथा बनाग्नि का खतरा भी बढ़ गया है जिस कारण लोगों में काफी आक्रोश है लोगों ने कहा कई दिनों से जिला पंचायत के द्वारा कूड़े का निस्तारण नहीं किया गया है जिस कारण सड़क में रखे कूड़ेदानों में काफी कूड़ा जमा हो गया है[/caption] [caption id="attachment_17996" align="alignnone" width="300"]

तथा सड़क तक कूड़ा फैल चुका है जिससे क्षेत्र में मक्खी मच्छर बढ़ने के साथ दुर्गंध आ रही है लोगों ने कहा गर्मी तेज है अगर कूड़े में आग लग जाती है तो आग पूरे भवल्लटा के जंगल को अपनी चपेट में ले लेगी वहीं जीआईसी लोहाघाट के पास ठंडी सड़क में भी एक बार फिर से कूड़े के ढेर नजर आ रहे हैं इस स्थान से कूड़ा निस्तारण की जिम्मेदारी ग्राम सभा पाटन पाटनी की है लोगों ने कहा पूरी सड़क में बिखरा हुआ कूड़ा स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ा रहा है मिशन पर सरकार ने करोड़ों रुपए खर्च कर डाले[/caption] [caption id="attachment_18006" align="alignnone" width="300"]
