Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:पालिका लोहाघाट के वरिष्ठ लिपिक ललित भट्ट का निधन पालिका परिवार ने शोकसभा आयोजित कर दी श्रद्धांजलि।

हल्द्वानी:सीएम धामी ने किया हल्द्वानी सिटी बस सेवा का शुभारंभ शहरवासियों को मिली नई सौगात

चंपावत:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का अपनी विधानसभा चंपावत का 15 / 16 अक्टूबर को प्रस्तावित दौरा ।

चंपावत:अपने जीवन को खतरे में डाल दूसरों को मौत के मुंह से खींचकर नया जीवन देने वाला मानव नहीं होता है महामानव - डी

लोहाघाट:जू0 हा0 स्कूल शिक्षक संघ ब्लाक कार्यकारिणी का गठन जिला अध्यक्ष ने नवनिर्वाचित पदाधिकारी को दिलाई शपथ।

: रहस्य बनी उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट की अल्ट्रासाउंड मशीन चंपावत के रेडियोलॉजिस्ट ने बताई ठीक लोहाघाट की रेडियोलॉजिस्ट ने बताई खराब पालिका अध्यक्ष ने लोहाघाट के रेडियोलॉजिस्ट के तबादले की करी मांग

Laxman Singh Bisht

Fri, Apr 7, 2023
रहस्य बनी लोहाघाट अस्पताल की अल्ट्रासाउंड मशीन एक रेडियोलॉजिस्ट ने किए 27 अल्ट्रासाउंड दूसरा बता रहा है मशीन में खराबी पालिका अध्यक्ष ने रेडियोलॉजिस्ट का तबादला करने की उठाई मांग लोहाघाट उप जिला अस्पताल की अल्ट्रासाउंड मशीन एक रहस्य बनी हुई है। चंपावत के रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर प्रदीप बिष्ट ने मशीन को ठीक बता कर अल्ट्रासाउंड किए तो वही लोहाघाट की रेडियोलॉजिस्ट डॉ सोनाली मल्होत्रा मशीन मे खराबी बताकर अल्ट्रासाउंड करने में असमर्थता जता रही है। वही पालिका अध्यक्ष व जन प्रतिनिधियों ने अल्ट्रासाउंड व्यवस्था सुचारू करने की मांग की है। दो दिन पूर्व लोगों द्वारा स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ आंदोलन किए जाने की चेतावनी देने के बाद एक पखवाडे से बंद पड़ी अल्ट्रासाउंड मशीन चालू हो गई और उससे 27 अल्ट्रासाउंड भी हो गए। जिससे लोगों ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर गहरी नाराजगी जताई। नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा का कहना है कि अस्पताल में रखी अल्ट्रासाउंड मशीन को एक रेडियोलॉजिस्ट सही बताता है तो दूसरा उसे खराब होने की बात कहकर अल्ट्रसाउंड करने से मना कर रहा है। यह बेहद चिंताजनक है। पालिका अध्यक्ष ने लोहाघाट की रेडियोलॉजिस्ट का तबादला चंपावत करने तथा चंपावत के रेडियोलॉजिस्ट का तबादला लोहाघाट कर अल्ट्रासाउंड व्यवस्था सुचारू करने की सीएमओ से मांग की है। राज्य आंदोलनकारी राजू गड़कोटी, राजकिशोर साह, दीपक साह आदि का कहना है कि बृहस्पतिवार को अस्पताल में प्रदर्शन कर खराब अल्ट्रासाउंड मशीन को ठीक न करने पर 10 अप्रैल से आंदोलन की चेतावनी दी थी। शुक्रवार को चंपावत से आए रेडियोलॉजिस्ट डॉ.प्रदीप बिष्ट ने खराब बताई जा रही अल्ट्रासाउंड मशीन से 27 गर्भवती व अन्य लोगों के अल्ट्रासाउंड कर दिए। जिससे गर्भवती महिलाओं और अन्य रोगियों ने राहत की सांस ली थी। अल्ट्रासाउंड सुविधा शुरू होने की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों से कई गर्भवती महिलाएं अस्पताल पहुंची हुई थी। लेकिन शुक्रवार को अस्पताल में अल्ट्रासाउंड न होने से उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा। लोहाघाट उप जिला अस्पताल के चिकित्साधीक्षक डॉ.जुनैद कमर का कहना है कि तकनीशियन ने जांच के बाद लोहाघाट की दोनों अल्ट्रासाउंड मशीनों को खराब बताया है। टनकपुर से आई मशीन में भी खराबी आने के बाद चंपावत जिला अस्पताल से अल्ट्रासाउंड मशीनें आई। उनमें भी जांच के बाद तकनीशियन ने खराबी बताई। डॉ.जुनैद का कहना है कि चंपावत से आई मशीन के प्रोब में खराबी है। जिसे बदलने में लाखों रूपये का खर्च आ रहा है। जिसकी सूचना मुख्य चिकित्साधिकारी को दी है। जल्द ही नया प्रोब आने की उम्मींद है, जिसके बाद सुचारू रूप से अल्ट्रासाउं सुविधा चालू हो जाएगी। डॉ.जुनैद ने बताया कि रेडियोलॉजिस्ट डॉ.सोनाली मल्होत्रा ने खराब मशीन से अल्ट्रासाउंड करने में असमर्थता जाहिर की है। शुक्रवार को अस्पताल में अल्ट्रासाउंड नहीं हो पाए।

जरूरी खबरें