: लोहाघाट: नाली निर्माण की मांग को लेकर तल्ला चांदमारी क्षेत्र के ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन
लोहाघाट में नाली निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन
लोहाघाट के तल्ला चांदमारी मोहल्ले में लंबे समय से नालियां क्षतिग्रस्त व बंद होने के कारण गंदगी सड़क में बह रही है जिस कारण राहगीरों का बदबू व गंदगी से सड़क में चलना दूभर हो रहा है जिस कारण क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश है गुरुवार को क्षेत्र के आक्रोशित महिलाओं व पुरुषों ने नाली निर्माण व बंद पड़ी नालियों को खोलने की मांग को लेकर जगदीश पाटनी के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए ग्राम पंचायत पाटन पाटनी व प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया
ग्रामीणों ने कहा कई महीनों से सड़क किनारे बनी नालीया बंद व क्षतिग्रस्त पड़ी हैं हैं ऊपर से लोगों के द्वारा नालियों में सीवर बहा दिया जा रहा है जिस कारण पूरा गंदा पानी सड़कों में फैल रहा है और लोगों के घरों में घुस रहा है लोगों ने कहा आसपास रहने वाले लोगों का रहना मुश्किल हो गया है गंदगी से लोग बीमार पड़ रहे हैं ग्रामीणों ने कहा बरसात होने पर गंदा पानी सड़कों में बहता हुवा लोगों के घरों में घुस रहा है ग्रामीणों ने कहा कई बार उनके द्वारा ग्राम प्रधान पाटन पाटनी व प्रशासन से इसकी शिकायत करी गई
पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत पाटन पाटनी व प्रशासन से बरसात से पहले नाली निर्माण की मांग करी है साथ ही चेतावनी दी है अगर नाली निर्माण का कार्य नहीं होगा तो समस्त तल्ला चांदमारी क्षेत्र के ग्रामीण आंदोलन के लिए बाध्य होंगे इसकी पूरी जिम्मेदारी ग्राम पंचायत पाटन पाटनी व प्रशासन की होगी वही ग्रामीणों ने नालियों में सीवर बहाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग करी है
प्रदर्शन करने मे कैलाश पाटनी, एलएम पाटनी ,नारायण दत्त बिष्ट, जीवन चंद्र ,मनोज पुनेठा, घनश्याम चिलकोटी, उमेश पाटनी, कमला पाटनी ,माहेश्वरी पाटनी, रेखा पाटनी, मुन्नी बिष्ट, माधवी देवी, लक्ष्मी मिश्रा ,गीता पांडे आदि मौजूद रही



