: कैच द रेन अभियान के तहत पीजी कॉलेज लोहाघाट के छात्र छात्राओं ने प्राचीन जल स्रोत में चलाया सफाई अभियान
पीएम मोदी के कैच द रैन अभियान के तहत पीजी कॉलेज के छात्र छात्राओं ने लोहाघाट के प्राचीन नोले में चलाया सफाई अभियान
बुधवार को पीजी कॉलेज लोहाघाट के एनएसएस ,एनसीसी व विद्यालय स्टाफ के द्वारा पीएम मोदी के अभियान, कैच द रेन ,के तहत प्राचार्य डॉ संगीता गुप्ता व नोडल डॉक्टर सुमन पांडे के नेतृत्व में लोहाघाट के लगभग 200/ 300 साल पुराने प्राकृतिक नोले में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई कर नोले के पानी को पीने योग्य बनाया अभियान में
नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा सामाजिक कार्यकर्ता राजू गरकोटी, प्रहलाद सिंह मेहता के द्वारा भी सहयोग किया गया कालेज की प्राचार्य डॉक्टर संगीता गुप्ता व नोडल डॉक्टर सुमन पांडे ने कहा क्षेत्र में हो रहे पेयजल संकट को देखते हुए सभी लोगों ने अपने पूर्वजों के द्वारा बनाए गए पारंपरिक और प्राचीन जल स्रोतों को जीवित कर पीएम मोदी के कैच द रेन अभियान को सफल बनाना होगा
हमें अपने पुराने जल स्रोतों को दोबारा से जीवित करना होगा तथा उनकी साफ-सफाई पर विशेष ध्यान होगा उन्होंने कहा हमारे प्राचीन जलस्रोत आज भी हमें साफ व स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करा सकते हैं बशर्ते कि समय-समय पर उनकी साफ-सफाई और रखरखाव पर ध्यान देना होगा तभी हम देश की सबसे गंभीर समस्या जल संकट से निजात पा सकते हैं प्राचार्य डॉ संगीता गुप्ता ने कहा
कॉलेज के द्वारा समय-समय पर इन प्राचीन जल स्रोतों के रखरखाव और सफाई पर अभियान लगातार चलाया जाएगा वही पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा ने इस अभियान की सराहना करते हुए पुराने जल स्रोतों के संरक्षण पर ध्यान देने की बात कही उन्होंने क्षेत्र के सभी लोगों से अपने प्राचीन जल स्रोतों को बचाने की अपील करी
अभियान में डॉ प्रकाश लखेरा ,डॉक्टर लता केड़ा डॉक्टर कमलेश सगटा, डॉ रवि सनवाल , बसंत जोशी सहित कई छात्र-छात्राएं मौजूद रहे




