: विशेष स्वच्छता सप्ताह के तहत जिला पंचायत ने लोहाघाट में चलाया स्वच्छता अभियान, जिला पंचायत अध्यक्ष ने भी किया प्रतिभाग
विशेष स्वच्छता सप्ताह के तहत जिला पंचायत चंपावत ने चलाया स्वच्छता अभियान
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पहल पर चंपावत जिले में चल रहे विशेष स्वच्छता सप्ताह के तहत शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय के निर्देश पर जिला पंचायत चंपावत ने लोहाघाट के ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर कूड़े का निस्तारण किया स्वच्छता अभियान मे जिला पंचायत कर्मियों के साथ-साथ चंपावत जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय ने प्रतिभाग कर कूड़ा निस्तारण में अपना सहयोग दिया
सफाई अभियान के तहत जिला पंचायत ने लोहाघाट की ठंडी सड़क ,जयंती भवन, चांदमारी आदि क्षेत्रों से कूड़े का निस्तारण किया जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय ने कहा जिला पंचायत के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में लगातार कूड़े का निस्तारण किया जा रहा है कूड़ा निस्तारण के लिए जिला पंचायत के वाहन लगातार लगे हुए हैं रोस्टर के हिसाब से जिले के अलग-अलग जगह में कूड़े का निस्तारण किया जा रहा
जिला पंचायत अध्यक्ष ने जिले के सभी नागरिकों से स्वच्छता बनाए रखने तथा स्वच्छता अभियान को सफल बनाने की अपील करी है अभियान में जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी भगवत पाटनी ,खंड विकास अधिकारी अशोक सिंह, एल एल बर्मा, तुलसी प्रसाद भट्ट, सुभाष पांडे ,महेश रावत ,प्रशांत सिंह ,पवन टम्टा, पीएलवी राजीव मुरारी व पर्यावरण मित्र शामिल रहे


