Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:जू0 हा0 स्कूल शिक्षक संघ ब्लाक कार्यकारिणी का गठन जिला अध्यक्ष ने नवनिर्वाचित पदाधिकारी को दिलाई शपथ।

चंपावत:चतुर्थ सीमांत पर्वतीय बाल विज्ञान महोत्सव हेतु जनपद की 34 छात्र-छात्राएं गुप्तकाशी के लिए रवाना

सीएम धामी ने हल्द्वानी में पांच दिवसीय कुमाऊं द्वार महोत्सव का किया शुभारंभ

लोहाघाट:मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

16 नवंबर 2025 को होगी आयोजित यूकेएसएससी की सहायक विकास अधिकारी परीक्षा।

: चंपावत जिला चिकित्सालय में गर्भवती की हुई मौत के मामले में लोहाघाट में ग्रामीणों ने लापरवाह चिकित्सकों के खिलाफ प्रदर्शन कर सीएम धामी को ज्ञापन भेज कड़ी कार्रवाई की करी मांग

Laxman Singh Bisht

Thu, Apr 27, 2023
(सीएम धामी की विधानसभा और बेलगाम डॉक्टर)गर्भवती की मौत पर लोहाघाट में आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन उपचार में लापरवाही का लगाया आरोप। सीएम को ज्ञापन भेजकर लापरवाह चिकित्सकों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। जिला चिकित्सालय चम्पावत में लोहाघाट के पाटन-पाटनी निवासी गर्भवती महिला की प्रसव के दौरान हुई मौत पर ग्राम सभा पाटन पाटनी के ग्रामीणों ने लोहाघाट एसडीएम कोर्ट में धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए दोषी चिकित्सकों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाई। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने एसडीएम के माध्यम सीएम को दोषियों पर कार्रवाई करने के लिए ज्ञापन भेजा। गुरुवार को एसडीएम कोर्ट परिसर में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रकाश बोहरा के नेतृत्व में पाटन पाटनी के ग्रामीणों ने जिला अस्पताल चंपावत के चिकित्सकों के खिलाफ प्रसव के दौरान लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि 24 अप्रैल को पाटन-पाटनी क्षेत्र की गर्भवती महिला सीमा विश्वकर्मा को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था। डॉक्टर ने गर्भवती महिला के पेट में मरा हुआ बच्चा होने के बावजूद भी नार्मल डिलीवरी कहने की बात कही। जबकि उपजिला चिकित्सालय लोहाघाट से ऑपरेशन की बात कही गई थी। उन्होंने बताया कि 25 अप्रैल की शाम तक डॉक्टर की ओर से कोई कदम न उठाने पर रात के 2:30 बजे गर्भवती सीमा की मौत हो गई। जिसमें सरासर चिकित्सकों की लापरवाही है। उन्होंने कहा कि समय से गर्भवती महिला का ऑपरेशन हो जाता तो उसकी जान बचाई जा सकती थी। ग्रामीणों ने कहा महिला की मौत के बाद भी चिकित्सकों के द्वारा 26 अप्रैल को महिला का पोस्टमार्टम तक नहीं किया गया चिकित्सकों के द्वारा सीएमओ चंपावत के आदेश तक को नहीं माना गया जिसके बाद सीएमओ चंपावत व अन्य के द्वारा महिला का पोस्टमार्टम किया गया गुस्साए लोगों ने कहा सीएम की विधानसभा का अस्पताल होने के बावजूद भी यहां अव्यवस्थाओं का बोलबाला है बेलगाम डॉक्टर सीएमओ तक की बात मानने को तैयार नहीं है तो जनता की कहा सुनेंगे गुस्साए लोगों ने चिकित्सकों की लापरवाही पर प्रदर्शन करते हुए सीएम व डीएम से जांच के बाद दोषियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की। लोगों ने कहा कि अगर उनको समय से न्याय न मिला को क्षेत्र के लोग जिला मुख्यालय के चिकित्सकों के खिलाफ जन आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे। मालूम हो मृतका का एक वर्ष पूर्व ही विवाह हुआ था वहीं सीएमओ चंपावत डॉक्टर के के अग्रवाल इस मामले में जांच बैठाने की बात कह चुके हैं प्रदर्शन करने में मोहनचंद पाटनी, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी, राहुल विश्वकर्मा, सुभाष विश्वकर्मा, गंगा पाटनी,राजेंद्र प्रसाद, सुनीता देवी, कंचना देवी, किरन देवी, प्रवीण पटवाल, किशोर कुमार, मुकेश कुमार, गिरीश महर, नरेन्द्र कुमार, मनीष विश्वकर्मा, सोबन सिंह, सूरज कुमार, भुवन राम आदि मौजूद रहे।

जरूरी खबरें