Monday 13th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

16 नवंबर 2025 को होगी आयोजित यूकेएसएससी की सहायक विकास अधिकारी परीक्षा।

लोहाघाट:सीमांत विज्ञान महोत्सव 2025 में ओकलैंड पब्लिक स्कूल के 8 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन

लोहाघाट में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा सम्मेलन का किया आयोजन।

उत्तराखंड:कैबिनेट द्वारा लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय।

: G20 सम्मेलन को लेकर विदेशी डेलिगेट्स का दल पहुंचा पंतनगर छोलिया नर्तकों के दल ने किया विदेशी मेहमानों का जोरदार स्वागत

Laxman Singh Bisht

Tue, Mar 28, 2023
G-20 समिट लेकर विदेशी मेहमान पहुंचे पन्तनगर एयरपोर्ट उत्तराखंड के रामनगर में 28 से 30 मार्च तक चलने वाली जी-20 समिट आज मंगलवार से शुरू हो रहा है। समिट में शामिल होने आने वाले विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए पन्तनगर एयरपोर्ट पर प्रशासन ने उनकी सुरक्षा व्यवस्था समेत सभी तैयारियां पूरी कर ली थी ।विदेशी मेहमान कड़ी सुरक्षा के बीच पन्तनगर एयरपोर्ट से रुद्रपुर पहुंचेंगे जिसके बाद रामनगर जाएंगे। सूत्रों के अनुसार 36 विदेशी और 20 भारतीय सहित कुल 56 मेहमान रामनगर जी-20 समिट में शामिल होने के लिए आये हैं। 28 मार्च की दोपहर विदेशी प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार पन्तनगर एयरपोर्ट पर पहुंचे जहाँ उनको उत्तराखंड की ऐपड कला और माँ नन्दा सुनंदा चित्र से रूबरू कराया गया जिसके पश्चात कुमाउँनी छोलिया लोक नृत्य के साथ विदेशी मेहमानों का स्वागत किया गया जिसके बाद लग्जरी बसों के द्वारा पन्तनगर से होटल रेडीसन ब्लू में दोपहर का लंच कराया जायेगा जिसमे विदेशी पकवानों के साथ-साथ उत्तराखंड के मंडुए की रोटी और भांग की चटनी का स्वाद भी चखा जायेगा जिसके बाद शाम चार बजे तक विदेशी डेलीगेट रामनगर पहुंचेंगे ।विदेशी मेहमानों के ठहरने की व्यवस्था प्रशासन की ओर से ढिकुली के ताज रिजॉर्ट में की गई है। सोमवार को पंतनगर एयरपोर्ट से लेकर रामनगर ढिकुली तक विदेशी मेहमानों के आगमन का रिहर्सल प्रशासन की ओर से किया गया था । इन देशों के डेलीगेट होंगे शामिल ग्रुप ऑफ ट्वेंटी (जी-20) एक अंतरराष्ट्रीय सरकारी मंच है। इसमें 20 देश अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल होंगे। वही मित्र देश बांग्लादेश, मिस्र, मॉरीशस, नीदरलैंड, नाइजीरिया, ओमान, सिंगापुर, स्पेन और संयुक्त अरब अमीरात के डेलीगेट भी शामिल होंगे।   विश्व की ये 13 संस्थाएं होंगी शामिल- जी-20 समिट में विश्व की 13 संस्थाएं भी हिस्सा लेंगी। इसमें संयुक्त राष्ट्र (यूएन), अंतरराष्ट्रीय मु्द्रा कोष (आईएमएफ), विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ), विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ), विश्व श्रम संगठन (आईएलओ), वित्तीय स्थिरता बोर्ड (एफएसबी), एटीडी (एशियाई विकास बैंक), ओईसीडी (ऑर्गनाइजेशन फॉर इकोनॉमिक कॉरपोरेशन एंड डेवलपमेंट), एयू चेयर (अफ्रीकन यूनियन), नेपाड चेयर (न्यू पाटर्नरशिप फॉर अफ्रीकन डिपार्टमेंट), एशियन चेयर (एसोसिएट ऑफ साउथ एशिया नेशन), आईएसए (इंटरनेशनल सोलर एलायंस), सीडीआरआई (कोलेशन फॉर डिजाइटर रिजलिंट इनफारट्रेक्चर) शामिल हैं। इन बिंदुओं पर होगी भारत की प्राथमिकताएं-   हरित, विकास, जलवायु वित्त और लाइफ। त्वरित, समावेशी और लचीला विकास। एसडीजी (सबस्टेनिबल डवलपमेंट गोल्स) पर प्रगति में तेजी लाना। तकनीकी परिवर्तन और डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना। 21वीं सदी के लिए बहुपक्षीय संस्थान। महिलाओं के नेतृत्व में विकास।

जरूरी खबरें