: पाकिस्तान:बीएलए ने पाकिस्तान में सेना के काफिले पर किया हमला एलईडी से भरी कार ने सात बसो के काफिले पर किया हमला कई सैनिकों की मौत 26 घायल

Laxman Singh Bisht
Sun, Mar 16, 2025
बीएलए ने पाकिस्तान में सेना के काफिले पर किया हमला एलईडी से भरी कार ने सात बसो के काफिले पर किया हमला 12 सैनिकों की मौत 26 घायल
पाकिस्तान में ट्रेन हाइजैक के बाद अब सेना के काफिले पर बड़ा आत्मघाती हमला हुआ है बलूचिस्तान में पाकिस्तान सेना के काफिले पर हमला किया गया आत्मघाती हमले में 12 सैनिकों की मौत तथा 26 के घायल होने की सूचना आ रही है तो वही पाक सेना 5 सैनिकों की मौत की सूचना दे रही है बीएलए ने आत्मघाती हमले की ली जिम्मेदारी रविवार को हाइवे मे विस्फोटक से भरी कार ने सेना के काफिले पर किया हमला। पाकिस्तान सेना के काफिले में जवानों से भरी सात बसे थी । बीएलए का 90 से अधिक पाक सैनिकों को मारने का दावा किया जा रहा है आजादी के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रहा है बलूचिस्तान
