रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : बाराकोट: बाल विकास विभाग ने जीआईसी चोमेल में लगाया आधार शिविर

Laxman Singh Bisht
Thu, Sep 11, 2025
.बाल विकास विभाग ने जीआईसी चोमेल में लगाया आधार शिविर राजकीय इंटर कॉलेज चौमेल मे बाल विकास विभाग के सौजन्य से आधार शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में लगभग 34 लोगों के आधार सम्बन्धित कार्य किए गए। स्कूल के छात्र छात्राओं के साथ साथ ग्रामीणों के भी आधार कार्ड में संशोधन संबंधी कार्य किए गए।चौमेल के सामाजिक कार्यकर्ता अजय बिष्ट के द्वारा शिविर मे आए ग्रामीणों की मदद की गई । अजय बिष्ट ने कहा क्षेत्र में आधार कैंप और लगाने की आवश्यकता है क्योंकि जो रोस्टर बना हुआ था बारिश के चलते कई जगह कैंप नहीं लग पाया ।बिष्ट ने कहा आधार कैंप लगने से लोगों को इसका फायदा मिल रहा है इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन चंपावत का आभार व्यक्त किया।