Saturday 18th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:धनतेरस पर लोहाघाट का बाजार रहा गुलजार लाखों का हुआ कारोबार।

लोहाघाट में दो कारों के बीच जबरदस्त टक्कर बाल बाल बचा हादसा। अल्टो के ब्रेक फेल होने से हुई दुर्घटना।

चंपावत:दीपावली पर परिवहन विभाग का सघन चैकिंग अभियान 147 वाहनों के विरुद्ध 171 चालान की कार्रवाई

लोहाघाट:01 किलो 970 ग्राम चरस के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार पुलिस और एएनटीएफ की बड़ी कार्रवाई।

चंपावत: ‘दिशा’ समिति की बैठक सम्पन्न विकास कार्यों में तेजी, नवाचार को बढ़ावा और समयबद्ध क्रियान्वय

रिपोर्ट : साहबराम : DA Hike 2025: केंद्र कर्मचारियों की हुई बल्ले-बल्ले, इस दिवाली मिलेगा मोटा पैसा

Editor

Tue, Sep 23, 2025

DA Hike 2025: केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को इस दिवाली एक बड़ा तोहफा मिलने वाला है। सरकार महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी का ऐलान कर रही है। खबरों के मुताबिक, 15 अक्टूबर, 2025 को कैबिनेट की बैठक होगी, जिसमें इस फैसले पर मुहर लग सकती है। यानी त्योहारी सीजन से ठीक पहले आपकी जेब में और पैसा आएगा।

जानें कितना बढ़ेगा DA?

महंगाई भत्ता का इसका हिसाब AICPI (ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स) के आंकड़ों से लगाया जाता है। जनवरी से जून 2025 तक के आंकड़े बता रहे हैं कि इस बार DA में 3% की बढ़ोतरी तय है। अभी कर्मचारियों को 55% की दर से DA मिल रहा है, जो बढ़कर 58% हो जाएगा।

जानें कैसे और कितना मिलेगा लाभ

आपको बता दें जैसे कि मान लीजिए आपकी बेसिक सैलरी ₹18,000 है तो अभी आपको ₹9,900 महंगाई भत्ता मिल रहा है। नए DA के बाद यह बढ़कर ₹10,440 हो जाएगा। यानी हर महीने ₹540 का फायदा। इसी तरह ₹35,400 बेसिक सैलरी वालों को हर महीने ₹1,062 ज्यादा मिलेंगे। ₹44,900 बेसिक सैलरी वालों को ₹1,347 का फायदा होगा।

कैबिनेट सचिव जैसी ऊंची पोस्ट पर बैठे अफसर को हर महीने ₹7,500 का अतिरिक्त DA मिलेगा। सालाना हिसाब से देखें तो यह रकम ₹6,480 से लेकर ₹90,000 तक बढ़ोतरी लाएगी।

मिलेगा 3 महीने का एरियर

DA की बढ़ोतरी का ऐलान भले अक्टूबर में होगा, लेकिन यह 1 जुलाई 2025 से लागू माना जाएगा। यानी कर्मचारियों को जुलाई, अगस्त और सितंबर के लिए 3 महीने का एरियर भी मिलेगा। अगर आपकी सैलरी में हर महीने ₹1,347 बढ़ रहे हैं, तो अक्टूबर की सैलरी में आपको ₹4,041 का एरियर भी मिलेगा। यह दिवाली शॉपिंग और खर्चों के लिए बोनस की तरह होगा।

जरूरी खबरें