Thursday 25th of December 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:सिप्टी वाटरफॉल के सौन्दर्यकरण कार्यों का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

लोहाघाट:बातों-बातों में लोहाघाट की मीना बाज़ार: पांडे

लोहाघाट:पंचेश्वर टैक्सी स्टैंड के हाईटेक शौचालय को संचालित करने की उठी मांग। बरसों से सफेद हाथी बना हुआ है सुलभ

लोहाघाट में भाजपा ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर उन्हें किया याद।

लोहाघाट:वंचित राज्य आंदोलनकारियो को राज्य आंदोलनकारी का दर्जा देने की उठी मांग।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत : राजस्व वसूली, न्यायालयीन प्रकरणों व शस्त्र नवीनीकरण पर हुई विस्तृत समीक्षा

Laxman Singh Bisht

Fri, Sep 12, 2025

राजस्व वसूली, न्यायालयीन प्रकरणों व शस्त्र नवीनीकरण पर हुई विस्तृत समीक्षा

राजस्व एवं विभागीय कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक — जिलाधिकारी ने दिए कार्यों में तेजी लाने के निर्देशजिलाधिकारी चंपावत मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में राजस्व एवं अन्य विभागीय बिंदुओं पर मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में भू-राजस्व वसूली, लंबित प्रकरणों के निस्तारण तथा राजस्व न्यायालयों की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की गई।जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि भू-राजस्व संग्रहण में तेजी लाई जाए तथा पटवारियों की फील्ड में नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि विविध ड्यूज़ की वसूली प्राथमिकता से कर शीघ्र समाप्त की जाए।उन्होंने राजस्व विभाग को यह भी निर्देश दिए कि धारा 143 से संबंधित कोई भी प्रकरण लंबित न रहे और सभी पुराने वादों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। तहसीलदारों को विशेष रूप से न्यायालयों में लंबित वादों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए।जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि राजस्व वादों के समाधान हेतु तहसील स्तर पर विशेष कैंप आयोजित किए जाएं, ताकि आमजन को शीघ्र न्याय प्राप्त हो सके और प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता बनी रहे।बैठक में जनपद में शस्त्र नवीनीकरण से संबंधित विषय पर भी चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने बताया कि इच्छुक नागरिक NDAL-ALIS पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने जनपदवासियों से अपील की कि जिन नागरिकों के परिजनों का देहांत हो चुका है, उनके शस्त्र लाइसेंस का सत्यापन अवश्य करा लें।बैठक में अपर जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा, उप जिलाधिकारी चंपावत श्री अनुराग आर्य, लोहाघाट नीतू डांगर, टनकपुर आकाश जोशी, तहसीलदार लोहाघाट जगदीश नेगी सहित सभी संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

जरूरी खबरें