Thursday 25th of December 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:वंचित राज्य आंदोलनकारियो को राज्य आंदोलनकारी का दर्जा देने की उठी मांग।

लोहाघाट:राजनीति में शालीनता के प्रतीक थे अटल जी -शशांक पाण्डेय

चंपावत:ग्राम पंचायत डंडा बिष्ट में जल्द दूर होगी पथ प्रकाश की व्यवस्था ग्राम पंचायत की बैठक में विभिन्न प्रस्तावों प

लोहाघाट के विभिन्न विद्यालय में धूमधाम से मनाई गई स्व0 इंद्रमणि बडोनी जन्म जयंती।

लोहाघाट:स्व0 इंद्रमणि बडोनी के जन्मदिन पर नमामि गंगे पुस्तक का हुआ विमोचन

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत : आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल ने सीमावर्ती क्षेत्र का दौरा कर लिया स्थित का जायजा ।

Laxman Singh Bisht

Thu, Sep 11, 2025

आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल ने सीमावर्ती क्षेत्र का दौरा कर लिया स्थित का जायजा ।

नेपाल में चल रहे हालातों को देखते हुए पुलिस और एसएसबी हुई हाई अलर्ट मोड में ।

90 फीसदी कम हुई दोनों ओर से आवाजाहीचंपावत। पड़ोसी देश नेपाल में अशांत माहौल होने के कारण भारत नेपाल सीमा का विभाजन करने वाली महाकाली नदी के 90 किलोमीटर के दायरे में चंपावत जिले की सीमा लगने के कारण सीमा में तैनात पुलिस एसएसबी हाई अलर्ट मोड में है, तथा सीमावर्ती क्षेत्रों में आर पार जाने वालों की सघन निगरानी वह चेकिंग की जा रही है पुलिस एवं एसएसबी दोनों ही सुरक्षा बल संयुक्त रूप से पेट्रोलिंग कर रहे हैं।एसपी अजय गणपति के साथ आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल ने सीमावर्ती क्षेत्रों की ताजा स्थिति का जायजा कर सघन निगरानी किए जाने पर जोर दिया। उन्होंने सीमा में तैनात एसएसबी से तालमेल कर स्थित पर पैनी नजर रखने के साथ हर वक्त हाई अलर्ट मोड पर रहने के भी आदेश दिए।पुलिस अधीक्षक के अनुसार इस बीच सीमा में सघन एवं कड़ी निगरानी रखी जाने से 90 फ़ीसदी से अधिक लोगों की आवाजाही बंद हो चुकी है। नेपाल सीमा से लगे क्षेत्रों में बनबसा टनकपुर तामली एवं पंचेश्वर में पुलिस थाने इसी प्रकार बूम मनिहार गोठ,बनबसा बैराज, रौंशाल ,मंडलक आदि स्थानों में चौकियां हैं । एसएसबी की पांचवी एवं 57वीं वाहनी के अधीन जिले में 9 बॉर्डर आउट पोस्ट हैं, हालांकि बनवसा में ही एकमात्र पारगमन क्षेत्र है, किंतु नेपाल सरकार द्वारा रोलघाट धर्मघाट,काकड़ी, टिंबर ,नगरूघाट, कुशमोद घाट आदि ऐसे महाकाली नदी में घाट हैं जहां नेपाल सरकार द्वारा किश्तियों के जरिए लोगों का पारगमन कराया जाता है। आए दिनों नेपाल में चल रहे अशांत वातावरण का सीधा असर सीमावर्ती लोगों के पेट पर भी पड़ा है, इधर वहां की स्थिति एवं परिस्थितियों को भारत में भी अराजक तत्वों के प्रयासों पर भी पुलिस बराबर नजर रख रही है। सोशल मीडिया में भी पुलिस की निगरानी लगातार बनी हुई है

(राजशाही समाप्त होने के बाद से हुआ नेपाल अशांत )

चंपावत। नेपाल में चल रही अशांति पर यहां नेपाली मूल के श्रमिक भी बराबर अपने देश के हालातो पर नजर रखे हुए हैं उनका मानना है कि नेपाल में राजशाही समाप्त होने एवं धर्मनिरपेक्ष राज्य घोषित किए जाने के बाद वहां अशांति को दावत मिली है। कैलानी टिकापुर के युवा रोशन एवं बजूरा जिले के दिल बहादुर का कहना है कि वैसे तो स्थाई शांति के लिए राजशाही की वापसी होनी चाहिए यदि प्रधानमंत्री ही बनाना है तो हमें मोदी जैसे ही प्रधानमंत्री की आवश्यकता है।

जरूरी खबरें