Tuesday 21st of October 2025

ब्रेकिंग

पाटी ब्लॉक में पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने के बाद नैनीताल में शुरू हुआ युवाओं की प्रतिभा को तरासने का काम।

बाराकोट चौकी प्रभारी ने क्षेत्र के शहीद पुलिस कर्मियों के घर जाकर परिजनों का जाना हाल ।

लोहाघाट:पुलिस स्मृति दिवस पर आईटीबीपी ने शहीद नंदन सिंह चम्याल के स्मारक देवीधूरा मे जाकर दी श्रद्धांजलि।

बाराकोट:नन्ही इंदु का हाल-चाल जानने उसके गांव पहुंचे समाज सेवी सचिन जोशी की परिजनों की आर्थिक मदद।

लोहाघाट:रिकेश्वर मंदिर में चोरी कर रहा चोर रंगे हाथ गिरफ्तार नींद ने पहुचाया हवालात।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : देवीधुरा :दिव्यांगता को मात देकर हिम्मत को मिला राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार ।

Laxman Singh Bisht

Fri, Sep 12, 2025

..दिव्यांगता को मात देकर हिम्मत को मिला राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार ।देवीधुरा। दिव्यांग व्यक्ति को भले ही ईश्वर की मार झेलनी पड़ती है लेकिन वहीं प्रकृति उन्हें ऐसे हुनर देकर उनके जीवन में नए आयाम जोड़ देती है। ग्रामीण क्षेत्र रिखोली के बाएं पांव से कमजोर हिम्मत उन लोगों में से है जो अन्य दिव्यांगों व समाज के कमजोर वर्गों को हिम्मत दिलाते आ रहे हैं इनके द्वारा वाराहीधाम में छोटा सा कंप्यूटर कोचिंग सेंटर व दिव्यांग सेवा केंद्र चलाया जा रहा है उनकी विशिष्ट समाज सेवा को देखते हुए वाई0ए0एस0एस0 इंडिया की ओर से उन्हें राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया। हालांकि यह पुरस्कार वितरण कार्यक्रम दिल्ली में आयोजित किया गया लेकिन हिम्मत की दिव्यांगता को देखते हुए उन्हें संस्था के द्वारा प्रिसिडेंट डायरेक्टर कमल चौधरी व कम्युनिटी डायरेक्टर सी के सक्सेना द्वारा ऑनलाइन पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मालूम हो कि सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने के लिए हिम्मत को समय-समय पर विभिन्न संस्थाओं द्वारा पुरुस्कृत किया जाता है।

जरूरी खबरें