Saturday 18th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:धनतेरस पर लोहाघाट का बाजार रहा गुलजार लाखों का हुआ कारोबार।

लोहाघाट में दो कारों के बीच जबरदस्त टक्कर बाल बाल बचा हादसा। अल्टो के ब्रेक फेल होने से हुई दुर्घटना।

चंपावत:दीपावली पर परिवहन विभाग का सघन चैकिंग अभियान 147 वाहनों के विरुद्ध 171 चालान की कार्रवाई

लोहाघाट:01 किलो 970 ग्राम चरस के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार पुलिस और एएनटीएफ की बड़ी कार्रवाई।

चंपावत: ‘दिशा’ समिति की बैठक सम्पन्न विकास कार्यों में तेजी, नवाचार को बढ़ावा और समयबद्ध क्रियान्वय

रिपोर्ट : साहबराम : New Underpasses: हरियाणा का ये शहर होगा जाम मुक्त, यहां बनेंगे चार नए अंडरपास

Editor

Tue, Sep 23, 2025

New Underpasses: हरियाणा के गुरुग्राम वासियों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर जल्द ही वाहन चालकों को जाम की समस्या से राहत मिलने वाली है। यहां शंकर चौक पर भीड़भाड़ कम करने और मौलसरी एवेन्यू से दिल्ली की ओर यातायात की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए रियल एस्टेट क्षेत्र की प्रमुख कंपनी DLF ने नेशनल हाईवे 48 पर एक नए अंडरपास के निर्माण का प्रस्ताव रखा है।

दरअसल, हरियाणा सरकार और अन्य एजेंसियों की ओर से समीक्षा की जा रही है। योजना में इसकी परियोजनाओं DLF डाउनटाउन और DLF मॉल ऑफ़ इंडिया को मूलसारी एवेन्यू रोड से जोड़ने वाले तीन अन्य अंडरपास भी शामिल हैं। इन अंडरपास से वाहनों को या तो गुरुग्राम या फिर दिल्ली की ओर बिना किसी रुकावट के निकलने में सहायता करेंगे।

मिली जानकरी के अनुसार एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के अनुसार, DLF ने दिल्ली-जयपुर हाईवे को पार करने और दिल्ली की ओर जाने वाले मूलसारी एवेन्यू से निकलने वाले दो-लेन के अंडरपास के लिए एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया है। इस प्रोजेक्ट से दिल्ली की ओर जाने के लिए शंकर चौक पर यू-टर्न लेने वाले वाहन चालकों को राहत मिल सकेगी। अधिकारी ने कहा कि प्रस्ताव प्रदेश सरकार की एजेंसियों और एनएचएआई के विचार में है।

वहीं डीएलएफ़ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि अंडरपास क्षेत्र को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। अगर आवश्यक हो तो हम प्रोजेक्ट की लागत भी देने करने के लिए तैयार हैं। यह अंडरपास दिल्ली की ओर यातायात को सुविधाजनक बनाने में मदद करेगा।

यहां बन सकते हैं तीन नए अंडरपास

इसके अलावा, DLF ने मौलसारी एवेन्यू के साथ तीन और अंडरपास का प्रस्ताव दिया है। ये DLF डाउनटाउन और DLF मॉल ऑफ़ इंडिया के बेसमेंट को मुख्य सड़क से जोड़ेंगे, जो रैपिड मेट्रो लाइन के नीचे से गुजरेंगे। प्रस्ताव के अनुसार, ये अंडरपास तीन स्तरों पर सड़क को जोड़ेंगे और इनका निर्माण तीन अलग-अलग स्थानों पर किया जाएगा।

हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (एचएमआरटीसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टी की है कि गुरुग्राम मेट्रो परियोजना की देखरेख करने वाली उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक में हाल ही में तीन अंडरपास बनाने के प्रस्ताव पर चर्चा की गई थी। इसके डीपीआर के लिए एक एजेंसी को ज़िम्मेदारी दी गई है।

जानें कब चालू होगा काम

वहीं शंकर चौक पर पैदल यात्री मेट्रो, जो दिल्ली जयपुर राजमार्ग के एक ओर राष्ट्रीय मीडिया केंद्र को दूसरी ओर उद्योग विहार से जोड़ेगी। इसके अक्टूबर के अंत तक चालू होने की संभावना है।

जरूरी खबरें