रिपोर्ट : साहबराम : Haryana : हरियाणा में नया बिजली कनेक्शन लेना हुआ आसान! अब नहीं काटने पड़ेंगे दफ्तरों के चक्कर

Editor
Tue, Sep 23, 2025
Haryana : हरियाणा में बिजली कनेक्शन लेने में अब लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। चाहे वह अस्थायी कनेक्शन हो या स्थायी, राज्य सरकार ने हर सेवा के लिए समय सीमा तय कर दी है। राज्य सरकार के नोटिफिकेशन के अनुसार, मेट्रो शहरों में लो-टेंशन (LT) सप्लाई के लिए स्थायी बिजली कनेक्शन अब बिजली वितरण कंपनियां तीन दिनों में जारी करेंगी। नगर निगम क्षेत्रों में यह समय सीमा सात दिन है।
इसी तरह, ग्रामीण क्षेत्रों में नया बिजली कनेक्शन लेने की प्रक्रिया 15 दिनों में पूरी हो जाएगी। लोड क्षमता बढ़ाने के लिए भी यही समय सीमा लागू होगी। हालांकि, नोटिफिकेशन में यह भी कहा गया है कि जहां नेटवर्क विस्तार का काम चल रहा है, वहां समय सीमा 34 दिन तक हो सकती है। अस्थायी कनेक्शन के लिए समय सीमा भी स्थायी कनेक्शन के समान ही है। नोटिफिकेशन में इस प्रक्रिया में शामिल अधिकारियों की जिम्मेदारियों को भी स्पष्ट किया गया है। स्थायी और अस्थायी दोनों तरह के कनेक्शन जारी करने के लिए सब-डिविजनल ऑफिसर (ऑपरेशन), एग्जीक्यूटिव इंजीनियर और सुपरिटेंडिंग इंजीनियर को अतिरिक्त जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
इससे पहले, नवंबर 2023 में, राज्य सरकार ने उपभोक्ताओं के लिए विभिन्न सेवाओं के लिए समय सीमा तय करते हुए एक नोटिफिकेशन जारी किया था। स्थायी कनेक्शन लेने या लोड बढ़ाने के लिए, वितरण कंपनियों को 37 दिन का समय मिलता था, जिसका मतलब था कि उपभोक्ताओं को कई दिनों तक बिजली नहीं मिल पाती थी।
नए 11 kV सप्लाई कनेक्शन के लिए यह प्रक्रिया 78 दिनों तक चलती थी। इसी तरह, अस्थायी LT सप्लाई कनेक्शन जारी करने में 19 दिन लगते थे। इससे बड़ी इंडस्ट्रीज को काफी परेशानी होती थी, जिन्हें नया कनेक्शन पाने के लिए कई दिन इंतजार करना पड़ता था।