रिपोर्ट: साहबराम : Gold-Silver Price: सोने चांदी के रेटों में आया बड़ा उछाल, जानकर चकरा जाएगा सिर

Laxman Singh Bisht
Tue, Aug 26, 2025
Gold-Silver Price: सोने चांदी के ताजा भाव जारी हो गए है। आइए जानते है आज सोने चांदी के रेटों में कितना बदलाव आया है। सोने और चांदी की कीमतों में एक बार फिर उतार-चढ़ाव हुआ।
सोने-चांदी की कीमतों लगातार कई दिनों तक गिरावट के बाद फिर कीमतों में बढ़ोतरी जारी है। आज मंगलवार को बाजार बंद होने तक इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार, 24 कैरेट के सोने की कीमत बढ़कर 100884 रुपये हो गई, जबकि चांदी की कीमत बढ़कर 115870 रुपये प्रति किलो हो गई। Gold-Silver Price
आज का सोने-चांदी का भाव इस प्रकार है
शुद्धता सुबह दोपहर शाम का रेट
सोना 24 कैरेट 100488 रुपये 100827 रुपये 100884 रुपये
सोना 23 कैरेट 100086 रुपये 100423 रुपये 100480 रुपये
सोना 22 कैरेट 92047 रुपये 92358 रुपये 92410 रुपये
सोना 18 कैरेट 75366 रुपये 75620 रुपये 75663 रुपये
सोना 14 कैरेट 58786 रुपये 58984 रुपये 59017 रुपये प्रति 10 ग्राम
चांदी 999 116133 रुपये 116525 रुपये 115870 रुपये प्रति किलो
पिछले दिन के भाव
सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 200 रुपये टूटकर 1,00,170 रुपये रह गई। राष्ट्रीय राजधानी में, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना सोमवार को 150 रुपये टूटकर 99,900 रुपये (सभी टैक्स सहित) रह गया। पिछले सत्र में यह 1,00,050 रुपये पर बंद हुआ था। Gold-Silver Price
चांदी की कीमतें 1,15,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी टैक्स सहित) पर स्थिर रहीं।