Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

टनकपुर :09.36 ग्राम स्मैक (हेरोईन) सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार*

लोहाघाट:साइबर सुरक्षा पर लोहाघाट पुलिस ने चलाया जनजागरुकता अभियान

बाराकोट:अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट के खिलाड़ियों का राज्य स्तर हेतु चयन।

सीएम धामी ने श्रमवीरों के कल्याण के लिए ₹11 करोड़ 50 लाख की आर्थिक सहायता डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की

चंपावत:बनबसा में एकीकृत जांच चौकी निर्माण को केंद्र की मिली हरी झंडी

रिपोर्ट: साहब राम : Haryana News: हरियाणा में यहां 1500 करोड़ के खर्च से बनेगा स्लिप रोड, जाम की समस्या होगी खत्म

Editor

Fri, Sep 26, 2025

Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद से बड़ी खबर आ रही है। यहां बड़खल और बाटा को जाम फ्री करने के लिए 1500 करोड़ की लागत से स्लिप रोड का निर्माण किया जाएगा। इसके बाद शहर को जाम से राहत मिल जाएगी। स्लिप रोड एक छोटी सड़क होती है जो मुख्य राजमार्गों या चौराहों पर जाने या उनसे बाहर निकलने की सुविधा देती है। इसका उद्देश्य मुख्य ट्रैफ़िक में व्यवधान डाले बिना वाहन आसानी से निकल जाते हैं।

जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने यह जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि मंत्री बड़खल क्षेत्र में 20 करोड़ की लागत होने वाले विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता बड़खल के विधायक धनेश अदलखा ने की।

20 करोड़ की लागत से होंगे ये काम

खबरों की मानें, तो केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि 20 करोड़ से होने वाले कार्यों में जलापूर्ति के लिए ट्यूबवेल, पाकों का विकास और सौंदर्यीकरण , ओपन जिम की स्थापना, वर्षा जल संचयन प्रणाली का निर्माण, विभिन्न सड़कों का निर्माण एवं मरम्मत कार्य और सीवर डिसिल्टिंग जैसी कार्य शामिल हैं। इन कार्यों के पूरा होने से क्षेत्र में पानी, स्वच्छता और यातायात संबंधी समस्याओं का समाधान होगा।

11 सालों में हुआ काफी सुधार

मंत्री ने कहा 11 सालों में फरीदाबाद में सड़कों और हाईवे कनेक्टिविटी में काफी सुधार हुआ है। जहां कभी हर चौराहे पर जाम की समस्या आम बात थी, वहीं आज बदरपुर से लेकर कर्मन बॉर्डर तक निर्बाध और सुगम यातायात की सुविधा उपलब्ध है। दिल्ली-वडोदरा-मुंबई कॉरिडोर से जुड़ाव और जेवर एयरपोर्ट और केएमपी एक्सप्रेसवे से कनेक्टिविटी ने क्षेत्रीय विकास को नई दिशा और गति प्रदान की है।

उन्होंने कहा लगभग 300 करोड़ की लागत से ओल्ड रेलवे स्टेशन आधुनिक एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं से सुसज्जित किया जा रहा है।

जरूरी खबरें