Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

सीएम धामी ने श्रमवीरों के कल्याण के लिए ₹11 करोड़ 50 लाख की आर्थिक सहायता डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की

चंपावत:बनबसा में एकीकृत जांच चौकी निर्माण को केंद्र की मिली हरी झंडी

लोहाघाट:डनगांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर डुगरा बोरा ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर।

चंपावत:लधिया घाटी महोत्सव का जिला पंचायत सदस्य सोनू बोहरा ने किया शुभारंभ

लोहाघाट:प्रस्तावित बगोटी गंगेश्वर सड़क का नाम शहीद हरि सिंह मोटर मार्ग करने एवं सड़क निर्माण और सुधारीकरण की मांग tle

रिपोर्ट: साहबराम : Haryana news : हरियाणा में मिला युवक का अधजला शव, जांच में जुटी पुलिस 

Editor

Sat, Sep 27, 2025

Haryana news : हरियाणा से बड़ी खबर सामने आई है। पानीपत में जीटी रोड सेक्टर-सात स्थित एक निर्माणाधीन फैक्टरी में शुक्रवार सुबह एक व्यक्ति का आधा जला हुआ शव मिला है।

जानकारी के मुताबिक, सिर पर चोट के निशान हैं और आसपास शराब की बोतल व खाली गिलास पड़े मिले हैं। कीड़े पड़ने के चलते शव करीब 15 दिन पुराना लग रहा है। शव को जलाने के प्रयास व सिर पर चोट के निशान होने पर पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है। थाना पुलिस और सीआईए की टीम आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही हैं। सेक्टर 13-17 थाना पुलिस शव का पोस्टमार्टम पीजीआई खानपुर कराएगी।Haryana news

मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह करीब साढ़े बजे सेक्टर-सात में यमुना एनक्लेव गेट के सामने निर्माणाधीन फैक्टरी में शव मिला है। शव को सबसे पहले उत्तरप्रदेश के उन्नाव जिले के रघुराम गांव के हफीज ने देखा। उन्होंने बताया कि वह 15 साल से सेक्टर-सात स्थित सुभाष चंद्र सतीजा की फैक्टरी में किराये पर रहता है। उनकी पौधे की नर्सरी है। सुभाष चंद्र की फैक्टरी के साथ सरस्वती विहार कॉलोनी के हरीश सतीजा की एक निर्माणाधीन फैक्टरी है। इसका निर्माण करीब पांच साल से बंद है। वह शुक्रवार सुबह करीब साढ़े छह बजे निर्माणाधीन फैक्टरी में लघुशंका करने गया था। जहां उसको नग्न अवस्था में व्यक्ति का शव मिला। 

उसने वापस आकर फैक्टरी मालिक सुभाष चंद्र सतीजा को इसकी जानकारी दी। उन्होंने इस बारे में पुलिस को सूचना दी। सेक्टर-13-17 थाना की पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। इसके साथ सीआईए और एफएसएल की टीम पहुंची। टीम ने करीब एक घंटे तक मौका मुआयना किया। इसके बाद शव को जिला नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया।

जानकारी के मुताबिक, हफीज ने बताया कि नर्सरी के नजदीक शराब का ठेका है। कुछ लोग निर्माणाधीन फैक्टरी में बैठकर शराब पार्टी करते हैं। पुलिस और एफएसएल को मौके से नमकीन, बीड़ी-सिगरेट के रैपर और शराब की टूटी बोतल मिली है। प्रथम दृष्टया में शराब पार्टी के दौरान झगड़े के बाद व्यक्ति के सिर पर चोट मारना सामने आया है। इसके बाद खुर्द-बुर्द करने की मंशा से शव को आग लगाना भी सामने आया है। शव में कीड़े चल रहे हैं और चेहरे से भी शिनाख्त होना संभव नहीं लग रहा है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज तलाशी है।Haryana news

जरूरी खबरें