रिपोर्ट: साहबराम : Haryana news : हरियाणा में सीएम फ्लाइंग टीम की बड़ी रेड, नकली पनीर और खोया किया जब्त

Editor
Tue, Sep 30, 2025
Haryana news : हरियाणा से बड़ी खबर सामने आई है। फेस्टिव सीजन के मद्देनजर, खाद्य सुरक्षा विभाग और सीएम फ्लाइंग की संयुक्त टीम ने गुरुग्राम में बड़ी कार्रवाई करते हुए 2,000 किलोग्राम से अधिक नकली पनीर और खोया जब्त किया है।
जानकारी के मुताबिक, यह छापेमारी सोमवार देर रात शहर के 12 से अधिक इलाकों में की गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सबसे बड़ी कार्रवाई फर्रुखनगर क्षेत्र में की गई। यहां झज्जर रोड बस अड्डे के पास एक पिकअप वाहन से लगभग 1000 किलोग्राम पनीर बरामद किया गया। वाहन चालक की पहचान जुनैद के रूप में हुई है, जिसने पूछताछ में बताया कि पनीर पलवल के हथीन क्षेत्र से लाया गया था। जब्त किए गए पनीर का नमूना जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।Haryana news
मिली जानकारी के अनुसार, सीएम फ्लाइंग की छापेमारी की खबर मिलते ही बाजार में हड़कंप मच गया और कई दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर फरार हो गए। टीम ने झज्जर रोड स्थित यादव डेयरी पर छापा मारकर 700 किलोग्राम पनीर बरामद किया। छापे के वक्त डेयरी मालिक सोनू सिंह मौके पर मौजूद थे। वहीं, बस अड्डा रोड स्थित परवीन डेयरी में छापेमारी के दौरान टीम को 100 किलोग्राम पनीर और 60 किलोग्राम खोया मिला। इस दौरान दुकान मालिक धर्मपाल भी मौजूद थे। इन सभी उत्पादों के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं।
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. रमेश कुमार चौहान ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।Haryana news