रिपोर्ट: साहबराम : Haryana news : हरियाणा में बिजली कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर, कल होगा ये खास एग्जाम

Editor
Tue, Sep 30, 2025
Haryana news : हरियाणा में बिजली कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश में उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम (UHBVN) तकनीकी कर्मचारियों की सुरक्षा कोड परीक्षा आज आयोजित करेगा।
जानकारी के मुताबिक, यह परीक्षा 1 अक्तूबर को एनआईटी कुरुक्षेत्र में 2 शिफ्टों में ली जाएगी। इस परीक्षा में वे जूनियर इंजीनियर, लाइनमैन, सहायक लाइनमैन और फोरमैन शामिल होंगे जिन्होंने अब तक सुरक्षा कोड परीक्षा पास नहीं की है। नियमों के अनुसार परीक्षा पास न करने वाले कर्मचारियों की वेतन वृद्धि (इंक्रीमेंट) अगली परीक्षा पास करने तक रोक दी जाती है।Haryana news
मिली जानकारी के अनुसार, निगम की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक पहली शिफ्ट सुबह 11:30 से 12:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 से 3:30 बजे तक होगी। परीक्षा में 50 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनमें प्रतिभागियों को सही विकल्प चुनना होगा। इस परीक्षा का उद्देश्य बिजली विभाग के कर्मचारियों में सुरक्षा मानकों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और कार्यस्थल पर सुरक्षा सुनिश्चित करना है।Haryana news