रिपोर्ट: साहबराम : Haryana news : हरियाणा में नशा तस्कर को कोर्ट ने सुनाई सजा, जाने पूरा मामला ?

Editor
Sat, Sep 27, 2025
Haryana news : हरियाणा से बड़ी खबर सामने आई है। पानीपत पुलिस द्वारा दर्ज किए गए नशा तस्करी के केस में अपर सत्र न्यायाधीश ने शुक्रवार को फैसला सुनाया है।
जानकारी के मुताबिक, कोर्ट ने वर्ष 2019 में दर्ज NDPS एक्ट के केस में आरोपी सलीम को 5 साल की कैद और 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। अगर आरोपी जुर्माना राशि नहीं जमा करता तो 6 माह की अतिरिक्त सजा काटनी होगी।Haryana news
मिली जानकारी के अनुसार, पानीपत थाने के सब इंस्पेक्टर (SI) सुनील कुमार ने 22 अप्रैल 2019 को मामला दर्ज कराया कि वह पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे। उसी दौरान छापेमारी कर आरोपी सलीम को 1 किलो 400 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया था। बरामद नशे की खेप की जांच एफएसएल लैब में कराई गई थी, जिसमें प्रतिबंधित पदार्थ की पुष्टि हुई।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर चार्जशीट अदालत में पेश की थी। Haryana news