रिपोर्ट: साहबराम : Haryana news : हरियाणा में महिला पुलिसकर्मी ने बस कंडक्टर को मारा थप्पड़, रोडवेज कर्मचारियों ने किया रोष प्रदर्शन

Editor
Tue, Sep 30, 2025
Haryana news : हरियाणा से बड़ी खबर सामने आई है। यमुनानगर के बस स्टैंड पर आज मामूली कहासुनी को लेकर एक महिला पुलिस कर्मचारी ने रोडवेज बस के कंडक्टर को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद बस स्टैंड पर जमकर गम हुआ।
जानकारी के मुताबिक, रोडवेज कर्मियों का आरोप है कि मौके पर पहुंचे SHO ने भी परिचालक से अभद्रता करते हुए उसे थाने न जाने की बात कही। गुस्साए रोडवेज कर्मियों ने बस स्टैंड पर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन शुरु कर दिया।Haryana news
मिली जानकारी के अनुसार, घटना की जानकारी देते हुए बस परिचालक रामफल ने बताया कि हरिद्वार से हिसार जा रही बस का यमुनानगर बस स्टैंड पर स्टॉपेज था। जब वह बस को काउंटर पर लगा रहे थे तो बीच में एक बाइक खड़ी थी। जब उन्होनें उसे हटाने को कहा तो बाइक वाले महिला और पुरुष ने उससे झगड़ा करना शुरु कर दिया।
परिचालक ने बताया कि इस कहासुनी के बीच महिला ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए उसे थप्पड़ मारा। वहीं उसके साथ व्यक्ति ने भी मारपीट की। बिफरे कर्मियों ने बस स्टैंड पर हंगामा शुरु कर दिया। रोडवेज कर्मियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि मौके पर पहुंचे एसएचओ ने भी उनसे अभद्रता करते हुए उसे थाने ले जाने की बात कहने लगे।Haryana news
इस बात से गुस्साए रोडवेज कर्मियों ने बस स्टैंड पर जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन शुरु कर दिया। 3 घंटे तक लगातार हंगामा जारी रहा।