रिपोर्ट : साहबराम : Navratri 2025: खेसारी लाल का भो ‘माई के झुलनवा’ नवरात्रि भजन हुआ रिलीज, बार-बार सुन रहे भगत

Editor
Thu, Sep 25, 2025
Navratri 2025: भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने इस नवरात्रि पर कई देवी गीत रिलीज किए हैं, जिसमें ‘खुश रख माई’, ‘माई महारानी आ गईली’ और ‘लेके थरिया’ समेत कई नाम शामिल हैं। अब उनकी इस लिस्ट में एक और नाम शामिल हो गया है। दरअसल, एक दिन पहले ही खेसारी का नया भोजपुरी देवी गीत ‘माई के झुलनवा’ रिलीज हुआ है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं और इसे अभी तक लाखों लोगों ने देख लिया है।
खेसारी का ‘माई के झुलनवा’ नवरात्रि देवी भजन आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। बता दें कि इसे वेस्ट भोजपुरी नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस नवरात्रि में उनका यह भजन हर तरफ भक्ति का माहौल बना रहा है। ‘माई के झुलनवा’ देवी गीत के शुरुआत में देखने को मिलता है कि खेसारी लाल यादव हारमोनियम लेकर मां की मूर्ति के आगे पंडाल में बैठकर उनकी आराधना करते हुए देवी गीत गाते नजर आ रहे हैं।
इस गाने को खेसारी ने गाया है और इसके लिरिक्स कृष्णा बेदर्दी ने लिखे हैं। वहीं, म्यूजिक अंजनि सिंह ने दिया है और डायरेक्शन की कमान पवन पाल ने संभाली है।
‘माई के झुलनवा’ गीत को सुनने के बाद यूजर कमेंट बॉक्स में इसकी तारीफ कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा कि ये गाना दशहरा पर पक्का बजेगा। एक अन्य ने लिखा कि यह हुआ न देवी गीत। कुल मिलाकर लोग इस गाने की तारीफ कर रहे हैं।