रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:14 वे दिन एनएच में घूमे रोडवेज के चक्के यात्रियों को राहत बस स्टेशन में बड़ी चहल पहल

Laxman Singh Bisht
Thu, Sep 11, 2025
.14 वे दिन एनएच में घूमे रोडवेज के चक्के यात्रियों को राहत बस स्टेशन में बड़ी चहल पहल
13 दिन में लोहाघाट रोडवेज डिपो को 30 लाख से ऊपर का घाटा
सड़क खुलने से चालक परिचालकों के चेहरे की लौटी मुस्कान। आखिर आज 14वे दिन आज टनकपुर पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में रोडवेज बसों का संचालन शुरू हो गया है जिस कारण यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। बसों का संचालन शुरू होने से एक बार फिर से लोहाघाट रोडवेज बस स्टेशन में रौनक लौटी है। बसों का संचालन शुरू होने से ऑल वेदर सड़क किनारे ढाबा संचालकों को भी बड़ी राहत मिली है। लोहाघाट डिपो के वरिष्ठ लिपिक सूरजभान ने बताया पिछले 29 अगस्त से राष्ट्रीय राजमार्ग के स्वाला में सड़क बंद पड़ी थी जिस कारण बसो का संचालन ठप पड़ गया था जिस कारण लोहाघाट डिपो को लगभग 30 लाख रुपए से अधिक का घाटा हुआ है ।
उन्होंने बताया आज से दिल्ली ,देहरादून, गुड़गांव, हल्द्वानी व बरेली शहरों के लिए बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है कहा बसों का संचालन अब नियमित रूप से किया जाएगा। कहा आज यात्रियों को बसों के संचालन की जानकारी न होने से यात्रियों की भीड़ कम रही। उन्होंने यात्रियों से अपील करते हुए कहा बसो का संचालन शुरू हो गया है आप अधिक से अधिक संख्या में रोडवेज बसों की सुरक्षित यात्रा का आनंद लें।
14 वे दिन सभी वाहनों के लिए आल वेदर सड़क खुलने से प्रशासन , जनता व व्यापारियों ने राहत की सांस ली। बसो का संचालन शुरू होने से रोडवेज के चालक व परिचालकों के चेहरे की भी मुस्कान लौटी कहा बसो का संचालन शुरू होने से उन्हें काफी खुशी हो रही है। हालांकि स्वाला डेंजर जोन में अभी भी खतरा बना हुआ है। कार्य जारी है।