रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:प्रेम नगर में नालियों में कब्जा सड़क में बहता गन्दा पानी जनता परेशान। बरसात होने पर नहर में तब्दील होती स

Laxman Singh Bisht
Thu, Sep 11, 2025
.प्रेम नगर में नालियों में कब्जा सड़क में बहता गन्दा पानी जनता परेशान।
बरसात होने पर नहर में तब्दील होती सड़कलोहाघाट के प्रेम नगर क्षेत्र में कई लोगों के द्वारा लोक निर्माण विभाग की नालियों में कब्जा कर लिया गया है ।जिस कारण नालियों का गंदा पानी सड़क में बह रहा है। गुरुवार को क्षेत्र के खीम सिंह ने बताया प्रेम नगर में लोगों के द्वारा सड़क किनारे बनी नालियों में कब्जा किए जाने से नालियों का गंदा पानी सड़क में बह रहा है जिस कारण हर वक्त यहां पर कीचड़ हो रही है आने जाने वाले स्कूली छात्र-छात्राओं व राह गीरो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात होने में सड़क पूरी तरह नहर में तब्दील हो जाती है। खीम सिंह ने जिलाधिकारी चंपावत व अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग से नालियों में हुए कब्जे को हटाकर विभाग की नालियों को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की है। ताकि सड़कों में गंदा पानी ना बहे और लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा अभियान चलाकर लोहाघाट क्षेत्र में नालियों पर हुए अतिक्रमण को हटाया जाए।