रिपोर्ट: साहबराम : New Highway: इंतजार की घड़ियां हुई खत्म! जल्द पूरा होगा इस नेशनल हाईवे का काम, लोगों को मिलेगा बड़ा फायदा

Editor
Thu, Sep 11, 2025
New Highway: इंतजार की घड़ियां अब खत्म होने को जा रही है क्योंकि लंबे समय से लटका पड़ा इस नेशनल हाईवे का काम अब जल्द ही पूरा होने वाला है। लोग इस नेशनल हाईवे के निर्माण कार्य पूरा होने का बेसब्री से इंतजार कर रहें है। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-19 (NH-19) परियोजना छपरा-हाजीपुर करीब 16 वर्षों से अधर में लटका हुआ है।
अधूरे काम को पूरा करने के लिए AIPL कंपनी को NHAI ने नई एजेंसी के रूप में चुन लिया है। बैंकिंग प्रक्रिया पूरी होते ही इसी महीने से निर्माण कार्य की दोबारा शुरुआत होगी। New Highway
66.7 किलोमीटर लंबा
NH-19 का छपरा से हाजीपुर तक का यह हिस्सा 66.74 किलोमीटर लंबा है। दिघवारा से सुमेरपट्टी और शीतलपुर होते हुए परसा रोड तक करीब तीन किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य पूरी तरह बाधित है। New Highway
इसके अलावा कई जगहों पर डिवाइडर, पुलिया और साइड स्ट्रक्चर का कार्य भी अधूरा है। अधूरे निर्माण के कारण आए दिन लोगों को जाम और दुर्घटनाओं की समस्या झेलनी पड़ती है।
सबसे बड़ी बाधा
इस महत्वाकांक्षी परियोजना में सबसे बड़ी अड़चन भूमि अधिग्रहण ही रही। वित्तीय वर्ष 2008-09 में जब इस सड़क का DPR तैयार हुआ, तभी से जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया सुस्त रही। New Highway
सारण जिले के मेथवलिया से लेकर वैशाली जिले के हाजीपुर तक के हिस्से में कई गांवों के किसान अपनी जमीन देने को तैयार नहीं थे। मुआवजे को लेकर बार-बार विवाद हुए और कई मामलों में न्यायालय तक जाना पड़ा।
बनने की उम्मीद New Highway
NHAI के अनुसार अब तक परियोजना का 89.81 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। शेष काम को AIPL कंपनी की जिम्मेदारी में इसी महीने से शुरू करने की तैयारी है। विभाग का दावा है कि 25 जनवरी 2026 तक पूरा काम खत्म कर सड़क पूरी तरह जनता को सौंप दी जाएगी।