रिपोर्ट: साहबराम : New Rate: 22 सितंबर से बदल जाएंगी GST दरें, Amul दूध से लेकर सीमेंट तक पड़ेगा इतना असर?

Editor
Thu, Sep 11, 2025
New Rate: आम जनता के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। आने वाली 22 सितंबर से GST दरों में बड़ा बदलाव होने वाला है, जिसका असर पैकेज्ड दूध के एक खास कैटेगरी पर भी देखने को मिलने वाला है।
मिली जानकारी के अनुसार। यह बदलाव UHT दूध (टेट्रा पैक/कार्टन पैकेजिंग) पर लागू होगा। दरअसल, इस तरह के दूध पर पहले 5% वस्तु एवं सेवा कर (GST) लगता था जो अब 22 सितंबर से जीरो हो जाएगा। New GST Rate List
जानकारी के मुताबिक, बता दें कि पाउच वाले दूध पहले से ही GST फ्री रहे हैं। ऐसे में दाम पर किसी तरह का असर नहीं पड़ने वाला है।
Amul ने क्या कहा?
देश के सबसे लोकप्रिय डेयरी ब्रांडों में से एक Amul ने स्पष्ट किया है कि 22 सितंबर से पाउच दूध की कीमतों में कोई कमी नहीं होगी क्योंकि इस पर पहले से ही शून्य प्रतिशत GST लगता है। New GST Rate List
Amul उत्पादों का विपणन करने वाले गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) के प्रबंध निदेशक जयेन मेहता ने कहा-ताजे पाउच दूध की कीमतों में कोई बदलाव प्रस्तावित नहीं है क्योंकि GST में कोई कमी नहीं की गई है। पाउच दूध पर हमेशा शून्य प्रतिशत GST रहा है। New GST Rate List
मेहता ने कहा, "GST 5 प्रतिशत से घटाकर शून्य कर दिए जाने के कारण, 22 सितंबर से केवल लंबे समय तक चलने वाले UHT दूध की कीमतें कम होंगी।
सीमेंट के कम होंगे दाम New GST Rate List
GST दरों में किए गए बदलाव से सीमेंट की 50 किलो की बोरी के दाम में 30-35 रुपये तक की कमी आ सकती है जिससे निर्माण लागत कम हो जाएगी। फैसले के अनुरूप 22 सितंबर से सीमेंट पर कर की दर 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दी जाएगी।