रिपोर्ट : साहबराम : Success Story: हरियाणा की पूजा विदेश में लाखों की नौकरी छोड़ बनी IPS, यहां पढ़ें इनके संघर्ष की कहानी

Editor
Fri, Sep 26, 2025
Success Story: UPSC देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। हर साल लाखों युवा इसकी तैयारी करते हैं लेकिन कुछ चुनिंदा युवा ही इसमें सफल हो पाते हैं। आज हम आपको एक ऐसी IPS अफसर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने विदेश में लाखों की नौकरी को छोड़कर UPSC परीक्षा क्रैक की और IPS बनीं। हम बार कर रहे है पूजा यादव की जो हरियाणा के नूह जिले से एक मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखती हैं।
जानें कौन हैं पूजा यादव?
नूह जिले की पूजा यादव बचपन से पढ़ाई में तेज रहीं पूजा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई हरियाणा से पूरी की. इसके बाद उन्होंने BA किया और फिर Political Science में MA की डिग्री ली. यहीं नहीं. आगे चलकर Biotechnology और Food Technology में MTech की पढ़ाई भी पूरी की.
पढ़ाई करना पूजा का जुनून था लेकिन हालात हमेशा आसान नहीं रहे. उन्होंने ट्यूशन पढ़ाकर और रिसेप्शनिस्ट की नौकरी करके अपनी पढ़ाई का खर्च निकाला. यही संघर्ष उनकी कहानी को और प्रेरणादायक बनाता है.
विदेश में की नौकरी
MTech करने के बाद पूजा को विदेश में नौकरी मिल गई. वो कनाडा और जर्मनी में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम कर चुकी हैं. लाखों का पैकेज और विदेश की लाइफस्टाइल उनके सामने थी. लेकिन पूजा का मन कहीं और था. उनका सपना था सिविल सर्विस में जाना.
सिविल सर्विस का सपना पूरा करने के लिए पूजा भारत लौट आईं. साल 2017 में उन्होंने UPSC एग्जाम दिया लेकिन असफल रहीं. हिम्मत नहीं हारी और साल 2018 में फिर परीक्षा दी. इस बार उन्हें रैंक 174 मिला और उनका चयन IPS में हुआ.