Friday 17th of October 2025

ब्रेकिंग

बुजुर्ग व्यापारी को डिजिटल अरेस्ट कर 58 करोड रुपए की ठगी। अब तक की सबसे बड़ी साइबर ठगी में से एक।

चंपावत:डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तराखंड की सीएम से स्वास्थ्य उप केंद्रों में फार्मेसी अधिकारी के पदों को क्

चंपावत:कांग्रेस जिला अध्यक्ष कठायत ने मुख्यमंत्री के दौरे को बताया निराशा जनक।

लोहाघाट में लॉटरी सिस्टम से आवंटित हुई आतिशबाजी की दुकाने। बेरोजगार युवाओं का उमड़ा हुजूम।

चंपावत:मंच में विद्युत पोल से टकराकर सड़क में पलटा डंपर बीएसएनल टावर व खोकिया की बिजली हुई गुल।

रिपोर्ट: साहबराम : Property News : इस जगह लिया जिसने प्लॉट उसकी हो जाएगी चांदी, इतनी हुई कीमतों में बढ़ोतरी

Editor

Wed, Sep 24, 2025

Property News : प्रॉपर्टी खरीदने वालों के लिए बड़ी खबर है। यमुना एक्‍सप्रेसवे ने न केवल एनसीआर के शहरों में आना-जाना आसान बनाया है, बल्कि प्रॉपर्टी की कीमतों को पंख लगा दिए हैं। एक्‍सप्रेसवे के आसपास के इलाकों में फ्लैट्स और प्‍लाटों की कीमतों में पिछले पांच साल में जबरदस्‍त उछाल आया है। प्‍लाटों के रेट तो रिकार्ड ही तोड़ दिए हैं। पांच साल में इनकी कीमत में 536 फीसदी का उछाल आया है। 2020 में प्‍लाटों की औसत कीमत ₹1,650 प्रति वर्ग फुट थी, जो 2025 में बढ़कर ₹10,500 प्रति वर्ग फुट हो गई. अपार्टमेंट का औसत रेट 158% बढ़ी हैं। इन्वेस्टोएक्सपर्ट एडवाइजर्स की ताज़ा रिपोर्ट ‘रियलएक्स स्टैट्स’ में यह जानकारी दी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, यमुना एक्सप्रेसवे के अपार्टमेंट्स ने भी पिछले पांच वर्षों में शानदार प्रदर्शन किया है। 2020 में औसत कीमत ₹3,950 प्रति वर्ग फुट थी, जो 2025 में बढ़कर ₹10,200 प्रति वर्ग फुट तक पहुंच गई. इसका मतलब है कि निवेशकों और घर खरीदने वालों दोनों के लिए यह लगातार लाभ देने वाला सेगमेंट रहा है। जब पूरे रियल एस्टेट मार्केट में मंदी आई, तब भी इस कॉरिडोर के अपार्टमेंट्स ने डबल-डिजिट ग्रोथ बनाए रखी। 2025 में केवल इसी सेगमेंट में 7.37% की वार्षिक वृद्धि दर्ज की गई।Property News

जानकारी के मुताबिक, प्लॉट्स ने यमुना एक्सप्रेसवे पर निवेशकों को सबसे बड़ा रिटर्न दिया है। 2020 में औसत कीमत ₹1,650 प्रति वर्ग फुट थी, जो 2025 में बढ़कर ₹10,500 प्रति वर्ग फुट हो गई। यह पांच वर्षों में 536% की वृद्धि दर्शाता है, जो एनसीआर की रियल एस्टेट हिस्ट्री में बेजोड़ है। प्लॉट्स की मांग लगातार बढ़ रही है, क्योंकि इनका उपयोग लचीले तरीके से किया जा सकता है और इनकी आपूर्ति सीमित है। निवेशक लंबे समय में लाभ पाने के लिए और घर बनाने वाले अपने कस्टमाइज्ड हाउस बनाने के लिए प्लॉट्स की ओर आकर्षित हो रहे हैं।Property News


जरूरी खबरें