Tuesday 21st of October 2025

ब्रेकिंग

मुंबई:अंग्रेजों के जमाने के जेलर मशहूर अभिनेता असरानी का 84 वर्ष की उम्र में निधन

सीएम धामी के प्रयासों से चम्पावत के प्रमुख मंदिरों के सौंदर्यीकरण हेतु ₹4.70 करोड़ की प्रशासनिक और वित्तीय स्व

चंपावत:डीएम ने ओवरलोडिंग रोकने के लिए संबंधित विभागों को किया निर्देशित।

दून: प्रसव के कुछ महीनो के बाद महिला की दर्दनाक मौत चिकित्सकों की लापरवाही पेट में रह गई थी पट्टी ।

लोहाघाट:देवदार के पेड़ों से उड़ती पीली धूल जनता के लिए बनी मुसीबत एलर्जी व जुकाम के बड़े मरीज।

रिपोर्ट: साहबराम : Singham Bull: 24 करोड़ कीमत वाले भैंसे का बेटा है बना असली 'सिंघम', मेले में देखते रह गए लोग

Editor

Sat, Sep 13, 2025

Singham Bull: राजस्थान के सीकर जिले के बेरी गांव का राज्यस्तरीय पशु मेला लगा जो बहुत ही खास रहा है। यहां विभिन्न नस्लों के ऊंट, घोड़े और गाय-भैंसों की बड़ी संख्या मौजूद थे, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा का विषय 'सिंघम' झोंटा बना है। 

जानकारी के मुताबिक, मुर्रा नस्ल का यह भैंसा ना केवल अपने चमकदार शरीर और भारी वजन के कारण आकर्षण का केंद्र बना है, बल्कि इसकी कीमत और जेनेटिक महत्व ने सबको चौंका दिया। Singham Bull

सिंघम पेशे से पशु चिकित्सक मुकेश दूधवाल का है। डॉ। मुकेश ने बताया कि सिंघम महज 34 माह का है। अब तक करीब 3 करोड़ रुपए बोली लगाई जा चुकी है। हालांकि, वे बेचने की मंशा नहीं रखते। सिंघम को संभालने के लिए एक बार में पांच लोगों की जरूरत पड़ती है। सुडौल शरीर और रोब भरा चेहरा इसकी खासियत है। Singham Bull

Singham Bull

सिंघम की खासियत

मिली जानकारी के अनुसार, डॉ। दूधवाल ने बताया कि सिंघम नस्ल सुधार और सीमन में विशेष है। सिंघम के सीमन की मांग देश भर में है। एक ड्रॉप सीमन की कीमत 2400 रुपए होती है। हर साल सिंघम से एक करोड़ रुपए से अधिक के केवल सीमन बिकते हैं। Singham Bull

डॉ। दूधवाल ने बताया कि सिंघम पुष्कर पशु मेले का आकर्षण केंद्र रहा। यह 24 करोड़ के भीम की संतान है। इसकी मां भी सुडौल और ताकतवर है। एक बार में 24 लीटर दूध देती है, जो मुर्रा नस्ल की खासियत है। इसी कारण सिंघम का जेनेटिक महत्व बढ़ जाता है। Singham Bull
 जानकारी के मुताबिक, सिंघम की सेहत बनाए रखने के लिए खास डाइट दी जाती है। इसमें स्पेशल ग्वार और बिनोला फीड शामिल हैं। इसी जेनेटिक बैकग्राउंड के कारण सिंघम की कीमत और बढ़ जाती है। मुर्रा नस्ल के भैंसों की कीमत गुणवत्ता पर निर्भर करती है, जो 50 हजार से लेकर 20 करोड़ रुपए तक पहुंच सकती है। मेले में इसी भैंसे को देखने भीड़ उमड़ रही है।

जरूरी खबरें