रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट: जीआईसी खेल मैदान मे कब्जा जमाए निराश्रित गौ वंशों को गौ सदन भेजने के डीएम ने दिए निर्देश।

Laxman Singh Bisht
Thu, Sep 11, 2025
.जीआईसी खेल मैदान मे कब्जा जमाए निराश्रित गौ वंशों को गौ सदन भेजने के डीएम ने जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी को दिए निर्देश।
पालिकाध्यक्ष बर्मा ने जिलाधिकारी के सामने खिलाड़ियों की समस्याओं को प्रमुखता से रखा।
गौ वंशों के द्वारा खेल मैदान में कब्जा जमाने से खिलाड़ियों को कई दिक्कतों का करना पड़ रहा है सामना। लोहाघाट क्षेत्र में लोगों के द्वारा छोड़े गए निराश्रित गौ वंशों ने लंबे समय से जीआईसी खेल मैदान में अपना कब्जा जमा लिया है। जिस कारण खेल मैदान में खेलने वाले खिलाड़ियों, जीआईसी के छात्रों, अग्निवीर भर्ती की तैयारी करने वाले युवाओं व अन्य लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।गौ वंशों के द्वारा खेल मैदान में गंदगी करने के साथ-साथ खिलाड़ियों पर हमला करने का प्रयास भी किया जा रहा है जिस कारण खिलाड़ियों को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। मामले में खिलाड़ियों व लोगों में काफी नाराजगी है। गौ वंशों के कारण सड़कों में दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया है। खेल मैदान मे खेल विभाग के फुटबॉल व अन्य खेलों के खेल कैंप भी संचालित होते हैं। इसका असर खिलाड़ियों की तैयारी में भी पड़ रहा है। फुटबॉल कोच नितिन ढेक ने बताया गौ वंशों के कारण उन्हें खिलाड़ियों के अभ्यास कराने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। गुरुवार को जिलाधिकारी के लोहाघाट अस्पताल के औचक निरीक्षण के दौरान पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा के द्वारा जिलाधिकारी चंपावत के सामने खिलाड़ियों की समस्या को प्रमुखता से रखा जिसका जिलाधिकारी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी कमलेश बिष्ट को फोन द्वारा तत्काल निराश्रित गौ वंशों को गौ सदन छोड़ने के निर्देश दिए साथ ही गौ वंशों को गौ सदन छोड़ने की सूचना उन्हें देने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने कहा खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना नहीं करने दिया जाएगा। साथ ही लोगों ने जिलाधिकारी से गोवंशों को निराश्रित छोड़ने वाले लोगों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की मांग भी की है।