रिपोर्ट : साहबराम : खाटूबाबा के पट 19 घंटे तक रहेंगे बंद! जानें क्या है वजह

Editor
Fri, Sep 26, 2025
बाबा श्याम के दर्शन करने राजस्थान जानें वाले श्रद्धालुओं के लिए एक जरूरी खबर आई है। सीकर जिले में हारे के सहारा के नाम से स्थित विश्व प्रसिद्ध खाटूश्यामजी मंदिर के पट 25 सितंबर की रात से लेकर 26 सितंबर की शाम तक पूरे 19 घंटे के लिए बंद रहेंगे।
यानी, इस दौरान आम भक्त बाबा के दर्शन नहीं कर पाएंगे।
जानें मामला
आपको बता दें कि यह कोई आम बंदी नहीं है, बल्कि बाबा श्याम की एक खास परंपरा का हिस्सा है। हर अमावस्या के बाद बाबा का विशेष श्रृंगार, तिलक और सेवा-पूजा का आयोजन किया जाता है। इस विशेष अनुष्ठान के दौरान मंदिर के पट बंद रखे जाते हैं, ताकि पूजा-अर्चना बिना किसी व्यवधान के पूरी हो सके।
जानें कब से कब तक बंद रहेंगे दर्शन?
बंद होने का समय: 25 सितंबर, रात 10 बजे से ।
खुलने का समय: 26 सितंबर, शाम 5 बजे के बाद ।
कुल अवधि: लगातार 19 घंटे ।
इस दौरान मंदिर में आम दर्शनार्थियों के लिए प्रवेश पूरी तरह से बंद रहेगा। केवल पुजारी और मंदिर कमेटी के सदस्य ही विशेष पूजा-अनुष्ठान में भाग लेंगे।
कमेटी की भक्तों से अपील
श्री श्याम मंदिर कमेटी ने सभी भक्तों से स्पष्ट अनुरोध किया है कि वे 26 सितंबर की शाम 5 बजे के बाद ही दर्शन के लिए मंदिर पहुंचें। इससे भीड़भाड़ और अव्यवस्था से बचा जा सकेगा और विशेष पूजा भी शांतिपूर्वक संपन्न हो सकेगी।