रिपोर्ट : साहबराम : Haryana : हरियाणा के इन परिवारों को सरकार देगी सरकारी नौकरी, विशेष कार्यक्रम का होगा आयोजन

Editor
Fri, Sep 26, 2025
Haryana : हरियाणा सरकार ने 1984 के सिख विरोधी दंगों से प्रभावित परिवारों के लिए बड़ा फैसला लिया है। CM नायब सैनी जल्द ही इन पीड़ित परिवारों का सम्मान करेंगे, जिसके लिए CM आवास के कैंप ऑफिस में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया है। आपको बता दें कि CM सैनी पहले ही इन दंगों से प्रभावित सभी 121 परिवारों के एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की महत्वपूर्ण घोषणा कर चुके हैं। ये वे परिवार हैं जिनके सदस्य सिख विरोधी दंगों में मारे गए थे।
योग्यता के आधार पर दी जाएगी नौकरी
नौकरी पाने के लिए पीड़ित परिवार के सदस्यों को आपसी सहमति से यह तय करना होगा कि किस सदस्य को नौकरी दी जानी है। इस तय नाम को जिला उपायुक्त के माध्यम से हरियाणा सरकार को भेजा जाएगा। इसके बाद राज्य सरकार उस सदस्य की योग्यता के आधार पर उचित नौकरी प्रदान करेगी।
CM सैनी ने बताया कि जब उन्होंने हरियाणा का दौरा किया तो सिख विरोधी दंगों से प्रभावित परिवारों के सदस्यों ने उनसे मिलकर अपनी व्यथा सुनाई। 1984 में हुए इन दंगों ने हरियाणा में भी बड़ा नुकसान पहुंचाया था।
प्रदेश सरकार का यह फैसला हाल ही में दिल्ली सरकार द्वारा 125 पीड़ित परिवारों को सरकारी नौकरियों के लेटर जारी करने के बाद आया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की यह घोषणा न केवल मानवीय आधार पर महत्वपूर्ण है, बल्कि निकटवर्ती राज्य पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिहाज से भी इसका बड़ा राजनीतिक महत्व माना जा रहा है।