Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

टनकपुर :09.36 ग्राम स्मैक (हेरोईन) सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार*

लोहाघाट:साइबर सुरक्षा पर लोहाघाट पुलिस ने चलाया जनजागरुकता अभियान

बाराकोट:अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट के खिलाड़ियों का राज्य स्तर हेतु चयन।

सीएम धामी ने श्रमवीरों के कल्याण के लिए ₹11 करोड़ 50 लाख की आर्थिक सहायता डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की

चंपावत:बनबसा में एकीकृत जांच चौकी निर्माण को केंद्र की मिली हरी झंडी

रिपोर्ट : साहबराम : Old Road : ये रही दुनिया की सबसे पुरानी और ऐतिहासिक सड़कें, हजारों सालों के बाद आज भी चालू

Editor

Fri, Sep 26, 2025

Old Road : दुनिया आज के समय में तेजी से प्रगति कर रही है, दुनिया भर में कई कई एडवांस सड़कें हैं जहां वाहन तेजी से दौड़ते हैं। यहीं वजह है कि आधुनिक दुनिया में एक्सप्रेस-वे से लेकर नए-नए हाईवे का निर्माण किया जा रहा हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे पुरानी सड़क या एक्सप्रेवे कौन-कौन सी है? अगर आपका उत्तर है नहीं...तो चलिए आज हम आपको 6 ऐसी सबसे पुरानी और ऐतिहासिक सड़कों के बारे में बता रहे है, जो आज के समय में भी चालू हैं।

किंग्स हाईवे (The Kings Highway)

किंग्स हाईवे, या दरब अर-रसीफ जिसे को अरबी में पक्की सड़क कहते हैं. कम से कम आठवीं शताब्दी ईसा पूर्व जितनी पुरानी ये सड़के कभी मिस्र और जॉर्डन से होकर गुजरने के बीच एक खास व्यापार मार्ग था. जब 2,000 साल पहले चट्टानों से बना पेट्रा शहर नाबातियन गढ़ था, तब अरब से मसाले किंग्स हाईवे के जरिए आते थे.

ग्रांड ट्रंक रोड (GT Road)

3 हजार किलोमीटर से भी ज्यादा लंबी, ग्रैंड ट्रंक रोड एक फेमस सड़क है जो अफगानिस्तान से बांग्लादेश तक जाती है और भारत और पाकिस्तान के बीच से होकर गुजरती है. आज भले ही जीटी रोड एक व्यस्त हाईवे है, लेकिन इसकी शुरुआत चौथी शताब्दी ईसा पूर्व में सिल्क रोड के एक हिस्से के रूप में हुई थी.

रिजवे (The Ridgeway)

5,000 साल पुराना इंग्लैंड के ऑक्सफोर्ड के पास बना द रिजवे, ब्रिटेन और शायद ही दुनियाभर की सबसे पुरानी सड़क है जिसका इस्तेमाल आज के समय में भी हो रहा हैं. लगभग 87 मील लंबी सड़क साउथ इंग्लैंड के हरे-भरे मैदानों से होते हुए पहाड़ियों के प्राकृतिक रास्तों को फॉलो करती है.

इंका सड़क सिस्टम (The Inca Road System)

अप्पियन वे या वाया अप्पिया एंटिका, एक बड़े रोमन साम्राज्य को जोड़ने वाली सबसे पुरानी और सबसे मशहूर पक्की रोमन सड़कें हैं. रेजिना वियारम या सभी सड़कों की रानी के नाम से फेमस है, यह सड़क रोम के मध्य से शुरू होकर एड्रियाटिक सागर पर ब्रिंडिसी तक लगभग 644 किलोमीटर तक जाती है.

एपियन मार्ग (The Appian Way)

अप्पियन वे या वाया अप्पिया एंटिका, एक बड़े रोमन साम्राज्य को जोड़ने वाली सबसे पुरानी और सबसे मशहूर पक्की रोमन सड़कें हैं. रेजिना वियारम या सभी सड़कों की रानी के नाम से फेमस है, यह सड़क रोम के मध्य से शुरू होकर एड्रियाटिक सागर पर ब्रिंडिसी तक लगभग 644 किलोमीटर तक जाती है.

बोस्टन पोस्ट रोड (Boston Post Road)

अमेरिका में सबसे पुरानी लगातार इस्तेमाल की जाने वाली सड़क बोस्टन पोस्ट रोड है , जो पहली बार 1673 में न्यूयॉर्क शहर और बोस्टन को जोड़ती थी. बोस्टन पोस्ट रोड मूल रूप से एक डाक वाला रास्ता था.यह उन पैदल रास्तों से होकर गुजरता था जिनका इस्तेमाल मूल अमेरिकी लंबे समय से गांव के इलाकों में आने-जाने के लिए करते थे.

जरूरी खबरें