Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

टनकपुर :09.36 ग्राम स्मैक (हेरोईन) सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार*

लोहाघाट:साइबर सुरक्षा पर लोहाघाट पुलिस ने चलाया जनजागरुकता अभियान

बाराकोट:अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट के खिलाड़ियों का राज्य स्तर हेतु चयन।

सीएम धामी ने श्रमवीरों के कल्याण के लिए ₹11 करोड़ 50 लाख की आर्थिक सहायता डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की

चंपावत:बनबसा में एकीकृत जांच चौकी निर्माण को केंद्र की मिली हरी झंडी

रिपोर्ट : साहबराम : Link Expressway: गंगा एक्सप्रेसवे से कनेक्ट होंगे ये बड़े शहर, लिंक एक्सप्रेसवे का होगा निर्माण; प्रक्रिया शुरु

Editor

Fri, Sep 26, 2025

Link Expressway: केंद्र सरकार द्वारा लोगों को बेहतर यातायात सुविधा देने के लिए लगातार एक्सप्रेसवे, हाईवे और फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है। इसी बीच गंगा एक्सप्रेसवे को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। अब इस एक्सप्रेसवे को आगरा एक्सप्रेसवे और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से कनेक्ट किया जाएगा।

इसके लिए लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह लिंक एक्सप्रेसवे छह जिलों को आपस में जोड़ेगा।

भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू

इसके बनने से लोग आगरा होते हुए राजस्थान तक पहुंच सकेंगे। इसमें शाहजहांपुर के जलालाबाद तहसील की तीन ग्राम पंचायत आ रही हैं। इनकी भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है।

उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीईडा) ने इसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जलालाबाद तहसील की तीन ग्राम पंचायतों की 36 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण करीब एक हजार किसानों से किया जाएगा।

किसानों की सूची तैयार

प्रशासन द्वारा किसानों की सूची तैयार कर ली गई है। प्रशासन की ओर से किसानों से आपत्तियां मांगी हैं। आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद बैनामों की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

लिंक एक्सप्रेसवे से ये जिले होंगे कनेक्ट

आपको बता दें कि गंगा एक्सप्रेसवे को आगरा एक्सप्रेस-वे और बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाएगा। फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे इटावा, कन्नौज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद से शाहजहांपुर और हरदोई से जुड़ेगा। कन्नौज और मैनपुरी के बीच यह लिंक एक्सप्रेस-वे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से जुड़ जाएगा।

जल्द शुरू होगी भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया

जलालाबाद तहसील में अल्हागंज क्षेत्र के गांव रघुनाथपुर, अशरफपुर, रमापुर बझेड़ा ग्राम पंचायत आ रहीं हैं। अल्हागंज में रूपापुर चौराहा पर एक्सप्रेसवे का इंटरचेंज बनाया जाना प्रस्तावित हुआ है। जलालाबाद तहसीलदार अनुराग दुबे ने बताया कि यूपीईडा की ओर से फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। भूमि के अधिग्रहण के लिए आपत्तियां मांगी गईं हैं। इनके निस्तारण के बाद भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

शाहजहांपुर के एडीएम प्रशासन रजनीश कुमार मिश्र ने बताया कि गंगा एक्सप्रेसवे को आगरा और बुंदलेखंड एक्सेप्रसवे से जोड़ने की परियोजना पर काम शुरू हो गया है। शाहजहांपुर जिले में अल्हागंज की तीन ग्राम पंचायतों के किसानों की जमीन इस परियोजना में आ रही है। भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।

जरूरी खबरें