Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

रीठा साहिब में रामलीला की धूम अंगद रावण संवाद का हुआ शानदार मंचन।

देवीधुरा:पांच दिवसीय वाराही दीप महोत्सव शुरू होगा एक नवंबर से

लोहाघाट:एनएच कार्यालय लोहाघाट के सामने गड्ढों का अंबार मुख्यमंत्री के गड्ढा मुक्त सड़क के आदेश हुए हवा हवाई।

लोहाघाट:पालिका लोहाघाट के वरिष्ठ लिपिक ललित भट्ट का निधन पालिका परिवार ने शोकसभा आयोजित कर दी श्रद्धांजलि।

हल्द्वानी:सीएम धामी ने किया हल्द्वानी सिटी बस सेवा का शुभारंभ शहरवासियों को मिली नई सौगात

रिपोर्ट: साहबराम : Transfer 2025: इन IAS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, अब मिली ये नई जिम्मेदारी?

Laxman Singh Bisht

Wed, Aug 20, 2025

Transfer 2025: देश के कई राज्यों में तबादले का सिलसिला पूरी तरह से चल रहा है। जानकारी के मुताबिक, केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख और गुजरात में एक ही दिन में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार, लद्दाख प्रशासन ने चार IAS अधिकारियों समेत एक 15 JKAS अफसरों को नई जिम्मेदारी सौंपी गयी है। वहीं गुजरात में दो IAS अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। इससे संबंधित आदेश सरकार ने 18 अगस्त को जारी किया है।

Transfer 2025

इन्हें भी मिली नई जिम्मेदारी
 
उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास और स्कूली शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे भानु प्रभा को युवा सेवाएं एवं खेल का अतिरिक्त विभाग आवंटित किया गया है। रूद्र गौड़ पीटी को विद्युत विकास और नवीन नवीनीकरणीय ऊर्जा का अतिरिक्त विभाग आवंटित किया गया है। 

पोस्टिंग के प्रतीक्षा कर रहे बैच 2023 के IAS अधिकारी ओमकार राजेंद्र गुंडेग को सब डिविजनल मजिस्ट्रेट जेंसकर पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा उन्हें टूरिज्म डेवलपमेंट अथॉरिटी, जेंसकर के CEO पद का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

इन JKAS अफसरों का तबादला 

लद्दाख में कई विभागों के निदेशक और विशेष सचिव बदले गए हैं। जेकेएएस अधिकारी जाहिदा बानो, विशेष सचिव, स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग को लद्दाख अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के सचिव रूप के पद पर तैनात किया गया है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी लद्दाख का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। 

पोस्टिंग की प्रतीक्षा कर रहे मोहम्मद उस्मान खान को कृषि एवं बागवानी परिवहन और सहकारिता विभागों में अतिरिक्त सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है।  रवि शंकर को स्थानांतरित कर उप- मंडल मजिस्ट्रेट, शक्र चिटकन के पद  पर नियुक्त किया गया है।

Transfer 2025

गुजरात में हुआ इन IAS अफसरों का तबादला 

Transfer 2025

जरूरी खबरें