Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

टनकपुर :09.36 ग्राम स्मैक (हेरोईन) सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार*

लोहाघाट:साइबर सुरक्षा पर लोहाघाट पुलिस ने चलाया जनजागरुकता अभियान

बाराकोट:अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट के खिलाड़ियों का राज्य स्तर हेतु चयन।

सीएम धामी ने श्रमवीरों के कल्याण के लिए ₹11 करोड़ 50 लाख की आर्थिक सहायता डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की

चंपावत:बनबसा में एकीकृत जांच चौकी निर्माण को केंद्र की मिली हरी झंडी

रिपोर्ट : साहबराम : New Road : इस हाईवे को किया जाएगा अपग्रेड, कई जिलों की कनेक्टिविटी होगी बेहतर; जानें कब शुरू होगा काम

Editor

Fri, Sep 26, 2025

New Road : केंद्र सरकार द्वारा लोगों को बेहतर यतायात सुविधा देने के लिए लगातार एक्सप्रेसवे, हाईवे और सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। इसी बीच बिहार के लोगों के लिए एक अछि खबर आई है। जमुई और बांका जिले में NH-333A को करीब 118 किमी लंबाई में बेहतर बनाया जायेगा। इससे बिहार और झारखंड के बीच सड़क कनेक्टिविटी बेहतर होगी। फिलहाल इस सड़क को कटोरिया से पंजवारा तक दो लेन में पेव्ड सोल्डर सहित करीब 56 किमी लंबाई में अपग्रेड किया जायेगा।

काम 2026 में शुरू होने की संभावना

जानकारी के अनुसार इसका निर्माण अगले साल यानी 2026 के अंत तक शुरू होने की संभावना है। इसे लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने डीपीआर बनाने के लिए कंसल्टेंसी की तलाश शुरू कर दी है. इस साल के अंत तक कंसल्टेंसी चयन कर डीपीआर का निर्माण शुरू होने की संभावना है।

लंबे समय से हो रही थी मांग

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा नारायणा-सोनाे-झाझा-सिमुलतला-कटोरिया सड़क को भी बेहतर करने की प्रक्रिया चल रही है. इस सड़क को बेहतर बनाने की मांग लंबे समय से हो रही थी. ऐसे में एनएच 333ए का हिस्सा कटोरिया से पंजवारा सहित नारायणा-सोनाे-झाझा-सिमुलतला-कटोरिया सड़क का निर्माण 2028 तक पूरा होने की संभावना है।

72 KM लंबाई में बन चुकी है सड़क

मिली जानकारी के अनुसार बिहार और झारखंड के बीच बेहतर सड़क यातायात के लिए जमुई और बांका जिले में एनएच-333ए की करीब 134 किमी लंबाई में निर्माण की योजना थी. इसमें से करीब 72 किमी लंबाई में निर्माण पूरा हो चुका था.

साथ ही करीब 62 किमी लंबाई में इसका निर्माण बचा हुआ था. यह सड़क नारायणा-सोनाे-झाझा-सिमुलतला-कटोरिया तक जायेगी.

जरूरी खबरें