Saturday 18th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:धनतेरस पर लोहाघाट का बाजार रहा गुलजार लाखों का हुआ कारोबार।

लोहाघाट में दो कारों के बीच जबरदस्त टक्कर बाल बाल बचा हादसा। अल्टो के ब्रेक फेल होने से हुई दुर्घटना।

चंपावत:दीपावली पर परिवहन विभाग का सघन चैकिंग अभियान 147 वाहनों के विरुद्ध 171 चालान की कार्रवाई

लोहाघाट:01 किलो 970 ग्राम चरस के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार पुलिस और एएनटीएफ की बड़ी कार्रवाई।

चंपावत: ‘दिशा’ समिति की बैठक सम्पन्न विकास कार्यों में तेजी, नवाचार को बढ़ावा और समयबद्ध क्रियान्वय

रिपोर्ट : साहबराम : New Tunnel : राजस्थान से दिल्ली तक का सफर होगा आसान, यहां बन रही देश की पहली 8-लेन टनल

Editor

Tue, Sep 23, 2025

New Tunnel : राजस्थान के कोटा से दिल्ली का सफर अब आसान होने वाला है। दिल्ली-मुम्बई एटलेन एक्सप्रेस-वे पर साल के अंत तक कोटा से दिल्ली तक वाहन दौड़ने लगेंगे। कोटा से दिल्ली मार्ग के अंतिम चरण पर काम चल रहा है, लेकिन मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिज़र्व में बन रही देश की पहली आठ लेन वाली टनल का काम अभी भी अधूरा है। इसमें चार महीने और लग सकते हैं।

अंतिम चरण में कार्य

मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे पर कोटा से दिल्ली के बीच पैकेज नंबर 10 का 26.5 किमी का कार्य अंतिम चरण में है। पैकेज के सीमलिया से जयपुर के फागी तक हाईटेंशन लाइन एक्सप्रेस-वे के एलाइनमेंट में दो जगह बीच में आ रही है। दोनों लाइनों की शिफ्टिंग होनी है। इसमें एक लाइन के लिए सितम्बर में एक माह का शटडाउन लेकर काम किया जा रहा है।

जानें कब तक पूरा होगा काम

आपको बता दें कि इसके बाद दूसरी लाइन की शिफ्टिंग की जाएगी। इसके लिए भी शटडाउन लेकर इसका काम किया जाएगा। मार्ग का फिनिशिंग का काम अंतिम चरण में चल रहा है, जो नवम्बर अंत तक पूरा हो जाएगा। ऐसे में दिसम्बर की शुरुआत में कोटा से दिल्ली तक वाहनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

अतिवृष्टि के चलते निर्माण स्थल तक सामग्री पहुंचाने के रास्ते खराब होने से काम प्रभावित हुआ। इसके लिए दौसा पीआइयू के प्रोजेक्ट डायरेक्टर भरतसिंह सवाईमाधोपुर से पैकेज के काम को देख रहे हैं।

कोटा-दिल्ली मार्ग का आखिरी काम

फिलहाल इस समय एक्सप्रेस-वे से कोटा से बूंदी जिले के लबान तक पहुंचा जा सकता है। इसके बाद एक्सप्रेस-वे से कोटा लालसोट मेगा हाईवे पर आना पड़ता है। इस पर करीब 60 किमी चलने के बाद सवाईमाधोपुर के कुशतला से वापस दिल्ली तक एक्सप्रेस-वे का उपयोग किया जा सकता है। कोटा-दिल्ली मार्ग शुरू होने में इस पैकेज का काम ही शेष है।

2019 में शुरू हुआ था काम

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का काम 2019 में शुरू हुआ। इसे चार वर्ष में 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया, लेकिन कई स्थानों पर विभिन्न बाधाओं के कारण पूरा नहीं हो सका।

ऐसे में अब इसका काम 2026 में पूरा हो पाएगा। इसका निर्माण पूरा होने से कोटा की दिल्ली व मुम्बई से कनेक्टिविटी बेहतर होने से आम लोगों, किसानों और व्यापारियों को सीधा लाभ होगा। इसके अलावा कोटा से जयपुर व सवाईमाधोपुर की कनेक्टिविटी बेहतर होगी।

जरूरी खबरें