Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

सीएम धामी ने हल्द्वानी में पांच दिवसीय कुमाऊं द्वार महोत्सव का किया शुभारंभ

लोहाघाट:मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

16 नवंबर 2025 को होगी आयोजित यूकेएसएससी की सहायक विकास अधिकारी परीक्षा।

लोहाघाट:सीमांत विज्ञान महोत्सव 2025 में ओकलैंड पब्लिक स्कूल के 8 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन

लोहाघाट में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा सम्मेलन का किया आयोजन।

: बागेश्वर:सीएम धामी ने आखिरी दो दिनों में पलट दिया बागेश्वर चुनाव

Laxman Singh Bisht

Sat, Sep 9, 2023
शिव की नगरी से पार्वती को ज़िताओ बागेश्वर उप चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस ने चुनाव में पूरी ताकत झोंकी थी मुकाबले लगभग कांटे का ही रहा एक सितंबर तक तो कोई यह नहीं कह रहा था कि ऊट किस करवट बैठेगा लेकिन दो और तीन सितंबर को सीएम पुष्कर सिंह धामी के रोड शो और सभा ने चुनाव पलट दिया*शिव की नगरी से पार्वती को जितानेवाली*सीएम की अपील लोगों के मन भा गई और परिणाम सामने है सीएम धामी ने प्रचार के आखिरी 2 दिन में विधानसभा क्षेत्र में डेरा डालकर चुनाव पलट दिया इन दो दिनों में उन्होंने गरुड़ से लेकर बागेश्वर तक करीब 10 किलोमीटर का रोड शो किया दो चुनावी सभा की जनता के बीच जाकर लोगों से सीधा संवाद किया सीएम इस दौरान व्यापारियों के बीच गए तो बुजुर्ग और महिलाओं से भी मिले सीएम धामी ने बागेश्वर जिले में हो रहे विकास कार्यों पर चर्चा की तथा केंद्र की महत्वपूर्ण योजना की जानकारी दी सीएम धामी ने जिस सहज ढंग से प्रचार को दिशा दी उसका पार्टी को लाभ मिला दो सितंबर को सीएम ने गरुड़ में चुनावी सभा की सभा में जुटी भीड़ ने पार्टी के पक्ष में माहौल बना दिया सभा में सीएम ने करीब 5 मिनट तक कुमाऊनी भाषा में अपनी बात जनता के सामने रखी उसके बाद गरुड़ से टीट बाजार तक रोड शो किया इस दौरान दुकानों के बाहर ,घरों की छत और सड़क किनारे खड़े लोगो से सीएम ने अभिवादन के जरिए संपर्क साधा शाम को सीएम धामी ने बागेश्वर डिग्री कॉलेज से तहसील रोड तक रोड शो किया रोड सो मे भाजपा में शामिल हुए नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल सीएम धामी के साथ लगातार बने रहे सीएम धामी की आम जनता से इस अपील का परिणाम शुक्रवार को चुनाव में भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास की जीत के रूप में सामने आया वहीं काफली गैर की सभा में भी सीएम धामी ने युवाओं के बीच सख्त नकल विरोधी कानून की खुलकर चर्चा करी सीएम ने कहा उनकी सरकार ने ऐसा नकल विरोधी कानून बनाया है जिसका असर दिखने लगा है पहले पहाड़ के युवाओं को नौकरी नहीं मिलती थी आज एक ही युवा चार-चार परीक्षा पास कर रहा है यह कानून इतना सख्त है कि कोई भी अब नकल करने की हिम्मत नहीं कर सकता है कुल मिलाकर बागेश्वर उप चुनाव के परिणाम के जरिए सीएम धामी ने विरोधियों को अपनी ताकत कुशल रणनीति व जनता के बीच अपनी लोकप्रियता को दिखाया बागेश्वर उप चुनाव में जीत के बाद सीएम धामी ने बागेश्वर की देव तुल्य जनता को धन्यवाद देते हुए आभार जताया

जरूरी खबरें