रिपोर्ट: जगदीश जोशी 👹👹 : बाराकोट:श्याम नारायण पांडे के राज्य मंत्री बनने पर बाराकोट में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाइयां

श्याम नारायण पांडे के राज्य मंत्री बनने पर बाराकोट में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाइयांभाजपा के वरिष्ठ नेता श्याम नारायण पांडेय के चंपावत जिले से राज्य मंत्री बनने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाराकोट मे भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश बोरा के नेतृत्व में मिष्ठान वितरण कर खुशी जताई। मंडल अध्यक्ष राकेश बोरा ने कहा श्याम नारायण पांडे चंपावत जिले में भाजपा के मजबूत स्तंभ है और उन्होंने अपना पूरा जीवन पार्टी के लिए समर्पित किया कहा पांडे इस पद के उचित हकदार है। पार्टी ने कर्मठ कार्यकर्ता का सम्मान किया ।मंडल अध्यक्ष राकेश बोरा, जिला मंत्री राजू अधिकारी, पूर्व प्रमुख बहादुर फर्त्याल पूर्व मंडल अध्यक्ष मदन जोशी ,कमलेश जोशी, आनंद सिंह, दरवान मेहता, दीपेंद्र अधिकारी आदि कार्यकर्ताओं ने श्याम नारायण पांडे को शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को धन्यवाद दिया।