रिपोर्ट :जगदीश जोशी 👹👹 : बाराकोट में धूमधाम से मनाया जाएगा भाजपा स्थापना दिवस व अंबेडकर जयंती

बाराकोट में धूमधाम से मनाया जाएगा भाजपा स्थापना दिवस व अंबेडकर जयंती बाराकोट ब्लॉक सभागार में आज शुक्रवार दोपहर को भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश बोहरा की अध्यक्षता तथा दरबान सिंह मेहता के संचालन में 6 अप्रैल को भाजपा स्थापना दिवस और 14 अप्रैल को भारत रत्न बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर की जयंती को धूमधाम से मनाये जाने को लेकर बैठक की गई, बैठक में मुख्य वक्ता लोहाघाट पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा तथा विशिष्ट अतिथि विनीता फर्त्याल ने बैठक में पार्टी द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार आगामी महत्वपूर्ण दिवसों को धूमधाम से मनाए जाने तथा गांव चलो अभियान के तहत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुंचने को लेकर विशेष चर्चा की और दोनों कार्यक्रम भव्य व दिव्य बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक में पूर्व मंडल अध्यक्ष राजूअधिकारी ,दीपेंद्र अधिकारी, योगेश जोशी, कमलेश जोशी ,प्रकाश राम, मनोज जोशी, दीवान राम, हीरा बल्लभ पांडे आदि उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का समापन ब्लॉक प्रमुख प्रशासक विनीता फर्त्याल के द्वारा किया गया।