Monday 13th of October 2025

ब्रेकिंग

सीएम धामी ने हल्द्वानी में पांच दिवसीय कुमाऊं द्वार महोत्सव का किया शुभारंभ

लोहाघाट:मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

16 नवंबर 2025 को होगी आयोजित यूकेएसएससी की सहायक विकास अधिकारी परीक्षा।

लोहाघाट:सीमांत विज्ञान महोत्सव 2025 में ओकलैंड पब्लिक स्कूल के 8 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन

लोहाघाट में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा सम्मेलन का किया आयोजन।

: भाजपा ने महाजनसंपर्क अभियान के तहत लोहाघाट में वरिष्ठजनों को किया सम्मानित

Laxman Singh Bisht

Mon, Jun 12, 2023
महा जनसंपर्क अभियान में लोहाघाट में वरिष्ठ जनों को किया गया सम्मानित भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा रहे मौजूद लोहाघाट मे भाजपा ने महाजनसंपर्क अभियान के तहत वरिष्ठजन सम्मेलन का आयोजन किया। इस दौरन वरिष्ठ जनों को शॉल ओढाकर सम्मानित किया और उनकी समस्याओं को जाना।

सोमवार को नगर पालिका सभागार में भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी की अध्यक्षता और गिरीश कुंवर के संचालन में आयोजित सम्मेलन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठजनों को शॉल ओढाकर सम्मानित किया। सम्मेलन में मौजूद मुख्य वक्त भाजपा प्रदेश मंत्री और जिला प्रभारी विकास शर्मा ने कार्यकर्ताओं को आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अभी से जुटने का आह्वान किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से पीएम मोदी के नौ साल के कार्यकाल और सीमए धामी के एक साल के कार्यकाल मैं हुए विकास व जनकल्याणकारी कार्यों की जानकारी हर घर तक पहुंचने के लिए कहा।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से घर-घर जाकर वरिष्ठजनों से मिलकर उनकी समस्याओं को पूछकर उनका निदान करने को कहा। उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रांतीय नेता वरिष्ठजनों के घर जाकर मिलेंगे और पीएम मोदी के द्वारा भी वरिष्ठ जनों को पत्र लिखें जाएंगे शर्मा ने बताया महा जनसंपर्क अभियान के तहत पार्टी के द्वारा कई कार्य किए जा रहे। उन्होंने बताया कि जल्द ही सीएम धामी लोहाघाट आकर लोगों की समस्याओं को सुनेंगे। शर्मा ने कहा 2024 लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से पूरे देश मे भाजपा का परचम लहराऐगा जिसके लिएभाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता

अभी से जुट चुके है शर्मा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आज कई उपलब्धियों को हासिल कर चुका है देश की सीमाएं मजबूत हुई है सेना को अत्याधुनिक हथियारों से लैस किया गया है उनके नेतृत्व में असंभव लगने वाली कश्मीर से धारा 370 हटाई गई तथा अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है तथा कई जनकल्याणकारी योजनाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सीएम पुष्कर सिंह धामी के दिशा निर्देश पर चलाई जा रही है जिसका लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को भी मिल रहा है

इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मल मेहरा ,भाजयुमो जिला अध्यक्ष गौरव पांडे, नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा, सतीश पांडे ,मुकेश कलखुड़िया, रूप सिंह बोरा ,आरडी चौथींया ,हयात सिंह मेहरा ,आर पी ओली ,नरेश करायत ,कमला पुनेठा ,बीबी ओली, गोदावरी बिष्ट ,बाला दत्त गहतोड़ी ,सुभाष बगोली ,चंद्रशेखर बगोली ,जीवन गहतोरी ,दिनेश पुनेठा ,त्रिभुवन बोहरा ,मधु जोशी आदि मौजूद रहे

 

जरूरी खबरें