Monday 13th of October 2025

ब्रेकिंग

सीएम धामी ने हल्द्वानी में पांच दिवसीय कुमाऊं द्वार महोत्सव का किया शुभारंभ

लोहाघाट:मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

16 नवंबर 2025 को होगी आयोजित यूकेएसएससी की सहायक विकास अधिकारी परीक्षा।

लोहाघाट:सीमांत विज्ञान महोत्सव 2025 में ओकलैंड पब्लिक स्कूल के 8 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन

लोहाघाट में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा सम्मेलन का किया आयोजन।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : भाजपा के खिलाफ गोल्जूयू दरबार में लगाऊंगा अर्जी जनता के आशीर्वाद का भाजपा कर रही दुरुपयोग: हरीश रावत

Laxman Singh Bisht

Mon, Apr 21, 2025

भाजपा के खिलाफ गोल्जूयू दरबार में लगाऊंगा अर्जी जनता के आशीर्वाद का भाजपा कर रही दुरुपयोग: हरीश रावत उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज अपने दो दिवसीय दौरे पर चंपावत पहुंचे जहां लोहाघाट में पूर्व सीएम हरीश रावत के द्वारा भाजपा पर तीखे हमले किए गए। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा भाजपा ने जो उनके खिलाफ महाझूठ बोले है। वह कल चंपावत में न्याय के देवता गोलू देव के मंदिर में प्रार्थना कर न्याय के लिए अर्जी लगाएंगे। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा 2017 में भाजपा ने उनके खिलाफ झूठ बोला था कि हरीश रावत ने जुम्मे की छुट्टी की है ।2022 में हवा चलाई थी कि कांग्रेस आएगी तो प्रदेश में मुस्लिम यूनिवर्सिटी खोल दी जाएगी ।उन्होंने भाजपा के नेताओं से कहा वह दिखाएं कि वह आदेश कहा है कब जुम्मे की छुट्टी संस्थानों में हुई थी । कहा आज प्रदेश में भाजपा ने झूठ बोलकर जनता को बरगलाया है ।जनता महंगाई बेरोजगारी तथा मूलभूत समस्याओ से जूझ रही है और भाजपा जनता का ध्यान हटाने के लिए धर्म की राजनीति कर जनता को आपस में लड़ा रही है। भाजपा ने देश को बर्बाद कर दिया है। जनता के आशीर्वाद का भाजपा दुरुपयोग कर रही है भाजपा शासन में जनता परेशान है।उन्होंने कहा भाजपा ने उनके खिलाफ दो महाझूठ बोले है उसके खिलाफ वह कल गोलू दरबार में अर्जी लगाने जा रहे हैं अब गोलू देव ही मामले में न्याय करेंगे। कहां जनता ने हीं बीजेपी को शीर्ष में पहुंचाया है और जनता ही भाजपा को पाताल में भी पहुंचाएगी।पूर्व सीएम ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भाजपा की मनमानी के खिलाफ जोरदार तरीके से आवाज उठाने की अपील की है।

जरूरी खबरें