रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : चंपावत:जिला पंचायत गरसाड़ी से आनंद अधिकारी ने रिकॉर्ड 4645 मतों से जीत की हासिल।

जिला पंचायत गरसाड़ी से आनंद अधिकारी ने रिकॉर्ड 4645 मतों से जीत की हासिल।
आनंद अधिकारी को 5837 मत उनके विपक्षी दीपक जोशी को 1192 मत मिले।
अधिकारी का चमका सूरजचंपावत जिले के पाटी ब्लॉक की जिला पंचायत गरसाड़ी सीट से भाजपा समर्थित प्रत्याशी आनंद अधिकारी ने रिकॉर्ड 4645 मतों से शानदार जीत हासिल करते हुए अपने निकटतम प्रतिद्वंदी दीपक जोशी को हराया। आनंद जोशी को जहां 5837 मत जनता के द्वारा दिए गए तो वही उनके प्रतिद्वंदी दीपक जोशी को 1192 मतों पर संतोष करना पड़ा। आनंद की शानदार जीत पर क्षेत्र वासियों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाइयां दी। इस शानदार जीत के बाद भाजपा प्रत्याशी आनंद अधिकारी ने गरसाड़ी क्षेत्र की सम्मानित मतदाताओं को उन्हें अपना आशीर्वाद व प्यार देने के लिए धन्यवाद दिया कहा जनता के इस अमूल्य सहयोग को वह कभी नहीं भूलेंगे तथा जिला पंचायत क्षेत्र में जो भी समस्याएं हैं उनके समाधान के लिए हमेशा प्रयासरत रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक आनंद अधिकारी चंपावत जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। आनंद की इस शानदार जीत पर उनके समर्थकों ने जश्न मनाया।